गोवा कम बजट वाले नहीं बल्कि “अमीर टूरिस्ट” चाहता है
गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि गोवा अमीर पर्यटक चाहता है न कि ऐसे पर्यटक जो कम बजट में गोवा का दौरा करते हैं। साथ ही उन्होंने ड्रग्स लेने वाले पर्यटकों को गोवा में पयर्टन न करने की सलाह दी।
गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि गोवा को अमीर पर्यटक की जरूरत है, न कि ऐसे पर्यटक जो कम बजट में गोवा का दौरा करते हैं।
साथ ही उन्होंने ड्रग्स लेने वाले पर्यटकों के दौरे को मना करते हुए कहा कि हम गोवा को नुकसान पहुंचाने वाले पर्यटकों को नहीं बुलाना चाहते हैं ।
पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने आगे कहा, गोवा को बसों में खाना पकाने वाले पर्यटकों की जरूरत नहीं हैं। गोवा सबसे अमीर पर्यटक चाहता है। हम ऐसे पर्यटक चाहते हैं जो हमारी संस्कृति, विरासत और गोवा-नेस का स्वीकार करे तथा , ऐसे पर्यटकों का हम सम्मान करते हैं। हम गोवा की संस्कृति और परंपरा की सीमा के भीतर गोवा का आनंद लेने पर्यटकों का स्वागत करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा," राज्य सरकार गोवा में नशीले पदार्थों के सेवन करने वाले पर्यटकों को नहीं स्वीकार करेगी।"
कोरोना महामारी के दौरान पर्यटक क्षेत्र में बहुत कमी आई है। तथा इसका असर भारत के सागर तटीय राज्य गोवा , जो की एक प्रमुख पर्यटक केंद्र है उससे भी पड़ा है। परंतु ,अब पर्यटन खुलने जा रहा है पर्यटन मंत्री ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "अब पर्यटन केंद्र खुलने जा रहा है तथा हम ड्रग्स के खिलाफ हैं और हमारे सीएम भी इसके खिलाफ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को पांच लाख वीजा मुफ्त देने के प्रधानमंत्री के फैसले से गोवा को फायदा मिलेगा।