उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही हैं जंगल में आग की घटनाएं, 24 घंटों में कुल 12 घटनाएं दर्ज

वन विभाग अधिकारी मनोज रावत ने ANI को बताया कि टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्ति नगर फॉरेस्ट रेंज इन दिनों जल रहे हैं। वन विभाग की टीम इस आग को नियंत्रित और बुझाने के काम में व्यस्त है लेकिन तेज धूप और गंदगी के कारण वन विभाग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

June 6, 2022 - 05:12
June 6, 2022 - 16:36
 0
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही हैं जंगल में आग की घटनाएं, 24 घंटों में कुल 12 घटनाएं दर्ज
forest fire

बीते 24 घंटों में जंगल में आग की कुल 12 घटनाएं दर्ज की गयी हैं। इनमें सात कुमाऊं और पांच गढ़वाल मंडल में हुई हैं। उत्तराखंड में फिर तापमान बढ़ने के साथ ही एक बार फिर जंगल आग की लपेट में आने लगे हैं। टिहरी जिले के कीर्तिनगर रेंज में सुलग रही जंगल की आग आबादी के पास पहुँच गई है। वहीं वन विभाग ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है।

शाम होने के बाद फिर भड़की

पिछले महीने बारिश से ज्यादातर क्षेत्रों में जंगलों की आग शांत हो गई थी। वन विभाग राहत की सांस ले रहा था ही कि पिछले एक दो दिन से तापमान में हुई वृद्धि के कारण फिर से जंगल में आग की चुनौती सामने आने लगी है। आग से सिविल भूमि पर रोपे गए बांज वृक्ष के 300 से ज्यादा पौधे भी जलने की खबर है।

इन कारणों से आग बुझाने में आ रही है दिक्कत

वन विभाग अधिकारी मनोज रावत ने ANI को बताया कि टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्ति नगर फॉरेस्ट रेंज इन दिनों जल रहे हैं। वन विभाग की टीम इस आग को नियंत्रित और बुझाने के काम में व्यस्त है लेकिन तेज धूप और गंदगी के कारण वन विभाग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मनोज रावत ने यह भी कहा कि जंगलों में बढ़ती गर्मी के कारण एक बार फिर से जंगल में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं।

एनजीटी ने उत्तराखंड सरकार को दिया था निर्देश

एक महीने पहले ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तराखंड सरकार को चंपावत डिवीजन में हाल ही में हुए जंगल में आग से प्रभावित लोगों के पुनर्वास और प्रभावित क्षेत्र की बहाली के लिए उपयुक्त कदम उठाने का निर्देश दिया था।

उत्तराखंड में बड़ी समस्या है आग लगना

उत्तराखंड की समस्या बहुत परेशान करने वाली है और जंगल में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में वन विभाग को बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.