भारत के पासपोर्ट की बढ़ी ताकत, अब बिना वीजा 59 देश घूम सकते हैं भारतीय
दि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स ने सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग 199 देशों की सूची में 90 वें स्थान से उपर उठकर 83 वें स्थान तक पहुंच गई है।
एक देश के नागरिक यदि दूसरे देश में घूमने जाते हैं, तो उन्हें अपने साथ पासपोर्ट रखना जरूरी होता है। पासपोर्ट के बिना आप किसी भी दूसरे देश में नहीं घुम सकते हैं। हर देश के पासपोर्ट की अपनी एक पहचान और पावर होती है। जिससे पता चलता है कि किस देश का पासपोर्ट कितना पावरफुल है। 'दि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स' (Henley Passport Index) ने साल 2022 की दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग जारी कर दी है। जिसमें भारतीय पासपोर्ट पिछले साल 2021 के मुकाबले और मजबूत हो गया हैं।
भारत का पासपोर्ट बना और मजबूत
दि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स ने सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग 199 देशों की सूची में 90 वें स्थान से उपर उठकर 83 वें स्थान तक पहुंच गई है। यानी कि भारत के पासपोर्ट की ताकत पहले से ज्यादा बढ़ गई है, जिससे आप भारतीय पासपोर्ट दिखाकर बिना वीजा के 59 देशों की यात्रा कर सकते हैं।
भारतीय पासपोर्ट ने भरी 7 अंकों की उछाल
दुनिया के मजबूत पासपोर्ट की रैंकिंग में भारत इस साल 7 अंकों की उछाल भरते हुए 83 वें स्थान पर पहुंचा है। बता दें कि साल 2020 में भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग 84 वें स्थान पर थी, जो बाद में घटकर 90 पर पहुंच गई थी। वहीं साल 2016 में भारत, माली और उज्बेकिस्तान के साथ 85वें स्थान पर था।
नम्बर वन पर कायम है जापान और सिंगापुर का पासपोर्ट
“हेनली पासपोर्ट इंडेक्स” की रिपोर्ट के अनुसार 2022 की लिस्ट में सबसे ताकतवर पासपोर्ट (Most Powerful Passport in World) सिंगापुर और जापान का माना गया है। दोनों देशों के नागरिक अपना पासपोर्ट दिखाकर दुनिया के 192 देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं। इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया और जर्मनी ने जगह पाई है। इन देशों का पासपोर्ट रखने वाले नागरिक 190 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं। वहीं फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग और स्पेन इंडेक्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि यूएस और यूके ने इस लिस्ट में छठा स्थान पाया है।
अफगानिस्तान का पासपोर्ट लिस्ट में सबसे नीचे
दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग में जापान और सिंगापुर शीर्ष पर हैं। तो वहीं अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद अफगानिस्तान इस लिस्ट में सबसे नीचे 111 वें स्थान पर आ गया है। पाकिस्तान की बात करें तो यह 108 वें स्थान पर आता है और यहां के नागरिक केवल 31 देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं।
कैसे तय होती है पासपोर्ट की रैंकिंग
दि हेनलि पासपोर्ट इंडेक्स में रैंकिंग "इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन" (IATA) की रिपोर्ट के आधार पर तय की जाती है। सभी देशों की इमिग्रेशन पॉलिसी की स्टडी करके IATA बताती है कि किस देश का पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है। इसके बाद सभी देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग तय करने का काम किया जाता हैं।
भारतीय पासपोर्ट के प्रकार
भारत के अंदर तीन प्रकार के पासपोर्ट को जारी किया जाता है। जिसमें साधारण पासपोर्ट, सरकारी पासपोर्ट और राजनायिक पासपोर्ट होते हैं।
- साधारण पासपोर्ट (Ordinary Passport): यह पासपोर्ट नीला रंग का होता है, जो भारत के आम नागरिकों के लिए बनाया जाता है।
- सरकारी पासपोर्ट (Official Passport): यह सफेद रंग का पासपोर्ट होता है जो इंडियन गवर्नमेंट ऑफिशियल को रिप्रेजेंट करता हैं। यह पासपोर्ट खास तौर पर सरकारी कामकाज से विदेश जाने वालों के लिए बनाया जाता है।
- राजनायिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport): यह मैरून रंग का पासपोर्ट होता है, जो भारतीय डिप्लोमैट्स और गर्वनमेंट ऑफिशियल्स (आईपीएस, आईएएस रैंक के लोग) के लिए होता हैं।