जानिए जिओ, एयरटेल,वोडाफ़ोन-आइडिया में से किस कंपनी का रिचार्ज प्लान है सबसे सस्ता ?

हाल ही में सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने मंथली रिचार्ज प्लांस में बढ़ोतरी की है। देखिए किसका प्लान है आपके लिए सबसे सस्ता।

December 18, 2021 - 13:10
December 18, 2021 - 13:11
 0
जानिए जिओ, एयरटेल,वोडाफ़ोन-आइडिया में से किस कंपनी का रिचार्ज प्लान है सबसे सस्ता ?
फोटो : gettyimages

25 नवंबर को वोडाफ़ोन-आइडिया द्वारा अपने रिचार्ज प्लांस में 25% तक की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद 26 नवंबर को एयरटेल तथा 1 दिसम्बर को जिओ ने अपने प्लांस में क्रमशः 20% से 25% तथा  20%से 21% की बढ़ोतरी की है। प्लांस में हुई इस बढ़ोतरी की वजह से  2 जीबी डेटा वाले मासिक प्लान आम जनता को महंगे पड़ रहें हैं। हालांकि सालाना पैक्स अभी भी मासिक प्लान के खर्च की तुलना में 1000 रुपये तक सस्ते पड़ रहें हैं।  

किसका सालाना पैक है सबसे सस्ता

1.JIO का प्लान -

जिओ 2879 रुपए  में 365 दिन का पैक देता है जिसमें ग्राहक को रोजाना 2 जीबी डेटा,100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही jio  टीवी ,jio सिनेमा,jio सिक्योरिटीऔर jio क्लाउड की सेवा साथ में दी जाती है। इस प्लान की मासिक कीमत 299 रुपए रखी गई है। जिसका वार्षिक खर्च 3588 रुपए ग्राहक को भुगतान करना होगा।  यानि मासिक प्लान की सालाना कीमत 709 रुपए महंगी होगी। बता दें कि वर्तमान में जिओ के पास 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।

2.AIRTEL का प्लान -

एयरटेल के सालाना पैक की कीमत 2999 रुपए है जिसमें ग्राहक को रोजाना 2 जीबी डेटा,100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और साथ में  प्राइम विडिओ (मोबाईल इडिशन ) का 30 दिन का ट्रायल दिया जा रहा है ,अपोलो 24/7 के 3 महीने का ट्रायल,शॉ अकैडमी के ऑनलाइन कॉर्सेस,100रुपये फास्ट टैग कैशबैक, हैलोट्यूनस और विंक म्यूजिक की सेवा मिलेगी । इस पैक का मासिक प्लान 359 रुपए का है जिसका कुल वार्षिक खर्च 4308 रुपए ग्राहक को देना होगा।अर्थात मासिक प्लान वार्षिक की तुलना में 1309 रुपये महंगा होगा। बता दें कि वर्तमान में एयरटेल के पास कुल 35 करोड़ ग्राहक हैं। 

3. Vodafone-Idea का प्लान -

वोडाफ़ोन-आइडिया के 365 दिन के प्लान की कीमत कंपनी द्वारा 3099 रखी गई है जिसमें ग्राहक को 1.5 जीबी डेटा,100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं इसका मंथली प्लान 299 रुपए का है जिसकी वार्षिक कीमत 3588 रुपए ग्राहक को भुगतान करनी होगी। यानि इसका मासिक प्लान वार्षिक की तुलना में 489 रुपये महंगा होगा। अभी 27 करोड़ लोग वोडाफ़ोन-आइडिया के ग्राहक हैं।