Layer Shot Ads: कंट्रोवर्शियल शॉट परफ्यूम एड पर सरकार सख्त, महिला आयोग ने जताई नाराजगी

Layer Shot:परफ्यूम कंपनी लेयर शॉट के एक विवादित विज्ञापन में दिखाया गया कि कैसे एक कमरे में अचानक तीन लड़के घुस आते हैं, लड़की एक दम से सहम जाती है। पहले से ही कमरे में एक लड़का और लड़की मौजूद होते हैं। जब लड़के और लड़की को बेड पर बैठे देख तीनों लड़के में से एक पूछता है कि शॉट तो मारा होगा।

June 5, 2022 - 18:08
June 5, 2022 - 22:20
 0
Layer Shot Ads: कंट्रोवर्शियल शॉट परफ्यूम एड पर सरकार सख्त, महिला आयोग ने जताई नाराजगी
Layer Shot Ads

एक बॉडी स्प्रे लेयर ब्रैंड के शॉट डियो ( Layer’r Shot) से जुड़े दो विज्ञापनों पर हुए बवाल के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस पर नाराजगी जताई है। आयोजी की स्वाति मालीवाल ने इन अपवादों से भरे विज्ञापनों (Controversial Shot Ads) को बलात्कार को बढ़ावा देने वाला बताया। स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र के माध्यम से उनका इस विषय पर ध्यान आकर्षित किया और इस विज्ञापन पर सख्त एक्शन लेने की गुजारिश की। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस को भी नोटिस देकर सूचित किया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विवादित विज्ञापन ने पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है। साथ ही विज्ञापन से जुड़े नियम और कायदे के अनुसार एक जांच भी बैठाई गई है।

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखा था पत्र

डीसीडब्लू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि यह विवादास्पद विज्ञापन सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम को भेजे गए नोटिस में आयोग ने लिखा था कि इस विज्ञापन को जल्द से जल्द टीवी पर से हटाया जाए और इस पर एफआईआर दर्ज की जाए और आगे पत्र में दिल्ली पुलिस को इस मामले में 09.06.2022 तक कार्रवाई रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है।

विवादित विज्ञापन से बलात्कार संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं हैरान हूँ! कि आज कल टेलीविजन पर कितने शर्मनाक और वाहियात विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं! यह कौनसी रचनात्मक कला है, जो विषाक्त पुरुषत्व का इतना भयावह रूप हमारे सामने लाती है और सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को प्रोत्साहित करती है! इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, विवादित विज्ञापनों को बंद किया जाना चाहिए और ऐसी कंपनियों पर कठोर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बिना वक्त बर्बाद किए इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।“

क्या है विवादित विज्ञापन के पहले और दूसरे एड की कहानी

परफ्यूम कंपनी लेयर शॉट के एक विवादित विज्ञापन में दिखाया गया कि कैसे एक कमरे में अचानक तीन लड़के घुस आते हैं, लड़की एक दम से सहम जाती है। पहले से ही कमरे में एक लड़का और लड़की मौजूद होते हैं। जब लड़के और लड़की को बेड पर बैठे देख तीनों लड़के में से एक पूछता है कि शॉट तो मारा होगा। इस बात से वहां मौजूद लड़की और भी डर जाती है, तब लड़का जवाब देता है कि हां मारा। इसके बाद कमरे में घुसे तीनों लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है। परफ्यूम के दूसरे विज्ञापन वीडियो भी लगभग उसी तर्ज पर बना है।

इस ऐड में दिखाया गया है कि चार लड़के एक स्टोर में उस एरिया में जाते हैं, जहां परफ्यूम रखे होते हैं। यहां पहले से एक लड़की मौजूद होती है। इस लड़की के पीछे खड़े होकर लड़के आपस में बात करते हैं कि हम चार है और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा? तभी घबराई लड़की पीछे मुड़ती है और उन लड़कों की तरफ देखती है। लड़की के चेहरे पर गुस्सा भी दिखता है। उसे लगता है कि वे लोग उसके बारे में बात कर रहे थे। इन विज्ञापनों पर दिल्ली महिला आयोग ने सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.