2022 के आगमन पर भारत के राज्यों ने शराब से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, नई साल के जश्न में पाबंदियां भुले लोग
नई साल के मौके पर रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री, कई राज्यों ने किया करोड़ों रुपए का कारोबार।
भारत के राज्यों में नए साल के जश्न पर रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है। यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं, क्योंकि कोरॉना की पाबंदियों के बीच शराब की बिक्री का आंकड़ा लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों और अरबों में है।
राजस्थान में 1 करोड़ की बिक्री -
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल का आरंभ हो चुका है इस जश्न के मौके पर राजस्थान में 1 करोड़ की शराब बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। इस तरह की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से अधिकारी भी दंग हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार ने अब कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। जयपुर में 1 से 8 तक स्कूल अगले 9 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं विवाह और अन्य किसी समारोह में 100 लोगों के इकट्ठा होने की ही अनुमति है।
बिहार के लोग न्यू ईयर को स्पेशल बनाने के लिए पहुंचे झारखंड
झारखंड की राजधानी रांची के होटल्स और कल्बों में नए साल पर खूब जाम चलके। न्यूज़ 18 हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार से लोग बड़ी संख्या में झारखंड पहुंचे। ताकि नए साल को स्पेशल बना सकें। बता दें कि यह वाकया इसलिए हुआ क्योंकि बिहार में शराबबंदी है, और बिहार सरकार शराब को लेकर सतर्क है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट देखें तो पता चलेगा कि बिहार पुलिस शराब माफियाओं पर लगातार नकेल कस रही है।
नए साल पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बिकी 300 करोड़ की शराब
तेलुगु राज्यों में नए वर्ष के मौके पर लगभग 300 करोड़ की शराब बिक्री हुई। तेलंगाना में लोगों ने नए साल पर एक दिन मे 172 करोड़ की शराब पी ली, वहीं पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी 124 करोड़ की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। बता दें कि यहां सरकार ने नियमों में ढील देते हुए 31 दिसंबर की रात 12:00 बजे तक शराब की दुकान को खोलने की इजाजत दी थी। जो बिक्री बढ़ाने में एक अहम कारण साबित हुआ है।
ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष तेलंगाना में 104 शराब की दुकानों के साथ ही 159 बार खोलने की मंजूरी दी है। राज्य में वर्तमान में 2220 दुकानें हैं। यहां सबसे ज्यादा बिक्री हैदराबाद और रंगा रेड्डी जिले में दर्ज की गई।
केरल में क्रिसमस पर 150 करोड़ तो न्यू इयर पर कमाए 100 करोड़
भारत के सबसे शिक्षित राज्य केरल में भी लोग नए साल पर 100 करोड़ रुपए की शराब छलका गए। साथ ही बता दे कि कुछ ही दिन पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर केरल के लोग 150 करोड़ की शराब पी गए थे।
नए साल पर जिस प्रकार शराब की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इससे सरकार के राजकोष में बढ़ोतरी होगी। परंतु तमाम पाबंदियों के बावजूद लोगों का इस तरह जश्न में डूबना कोरोना को न्योता देने जैसा है। भारत में कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रोन के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।