Mere Desh Ki Dharti: मेरे देश की धरती फिल्म का ट्रैलर हुआ रिलीज, जानिए क्या है कहानी ?
Mere Desh Ki Dharti Trailer: फिल्म में शहर और गांव के के बीच उलझकर रह गए युवाओं का जीवन है उनके जीवन की समस्याएं हैं और इसी समस्या से निजात पाने के लिए दिव्येंदु और अनंत विधाता एक अनूठे रास्ते की ओर निकल पड़ते हैं।
फिल्म का ट्रेलर देखकर आप समझ जायेंगे कि फिल्म मनोरंजन के साथ एक बहुत बड़ा सामाजिक संदेश देने की कोशिश कर रही है। किसानों की आत्महत्या और उनकी समस्याओं को केंद्र में रखकर बनी ये फिल्म 6 मई 2022 को सिनेमा घरों में आ जायेगी। मेरे देश की धरती’ देश के मौजूदा हालात पर बनी एक संजीदा किस्म की फिल्म है। बात इसके स्टार कॉस्ट की करें तो मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानि दिबेंदु शर्मा के साथ बिजेंदर कला , राजेश शर्मा, फारूक जफर जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नज़र आएंगे । इसके निर्देशक हैं फ़राज़ हैदर । और कहानी लिखी है नील चक्रबर्ती ने। इस फिल्म की खास बात ये हैं की इसके डायलॉग पियूष मिश्रा ने लिखे हैं। जो पहले भी अपने कलम से लोगों को दीवाना बनाते आ रहें हैं।