Munawar faruqui: कला के अंत का कारण बनी धार्मिक कट्टरता
आईपीसी की धारा 295 के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने के जुर्म में मुनव्वर फारूकी और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि 1 महीने की जेल बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुनव्वर फारूकी को बेल दे दी थी।
हैदराबाद (जूनागढ़) के निवासी मुनव्वर फारूकी जो कि एक कॉमेडियन है। इसी नववर्ष के पहले दिन 1 जनवरी 2021 को, इंदौर की एक जगह मुनरो कैफे में स्टैंड अप कॉमेडी शो चल रहा था , उसी कार्यक्रम में बीते दिनों विधायक मालिनी सिंह गौड़ के पुत्र एकलव्य सिंह ने मुनव्वर फारूकी पर हिंदू देवी देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह का मजाक बनाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद आईपीसी की धारा 295 के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने के जुर्म में मुनव्वर फारूकी और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि 1 महीने की जेल बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुनव्वर फारूकी को बेल दे दी थी। बता दें कि मुनव्वर फारूकी पर आरोप लगाने वाले एकलव्य सिंह एक हिंदू संगठन चलाते हैं।
फिलहाल चर्चा में क्यों?
पूरे भारत में जगह-जगह पर मुनव्वर फारुकी के विरोध के मामले सामने आए हैं। पिछले दिनों बैंगलोर में मुनव्वर फारूकी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित करवाया जाना था किंतु बेंगलुरु पुलिस द्वारा यह कहकर शो को रद्द करवा दिया था कि मुनव्वर फारूकी एक विवादित व्यक्ति है।
इस घटना के बाद मुनव्वर फारुकी ने एक ट्वीट किया “नफरत जीत गई , आर्टिस्ट हार गया , मेरा काम पूरा हुआ , गुड बाय, नाइंसाफी l” उन्होंने आगे यह भी लिखा कि जो चुटकुले मैंने आज तक नहीं किया उसके लिए मुझे जेल भेजा गया। उन्होंने अपने इस ट्वीट के बाद स्टैंड अप कॉमेडी को छोड़ने की तरफ भी इशारा कर दिया है।
Nafrat jeet hai, Artist haar gaya.
Im done! Goodbye! INJUSTICE pic.twitter.com/la4xmaeQ0C — munawar faruqui (@munawar0018) November 28, 2021
फारूकी के इस ट्वीट के बाद बड़े-बड़े नेता और फिल्मी जगत के कुछ चेहरों ने प्रतिक्रिया भी दी है:
शशि थरूर ने लिखा “यह निंदनीय है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने के कई तरीके होते हैं लेकिन स्टैंड अप कॉमेडी के आयोजन स्थल को लेकर धमकी देना बेहद घटिया और शर्मनाक है।”
वहीं स्वरा भास्कर ने टिप्पणी करते हुए कहा- “ इस देश और इसके संस्थानों और आपके साथी नागरिकों ने आपको निराश किया है। मुझे खेद है और मुझे शर्म आ रही है। मैं माफी चाहती हूं, मुनव्वर।”
मुन्नवर फारूकी ने यूं रखा अपना पक्ष
मुनव्वर फारुकी ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू प्रोग्राम में बताया कि उनका जो वीडियो 2021 के जनवरी माह में वायरल हुआ उसके कुछ हिस्से को काट कर प्रस्तुत किया गया , जिससे विवाद इतना बढ़ गया। इस विवाद के बाद मैंने कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी, अब फिर से लोगों के बीच प्यार से उनके दिलों में जगह बनाने की कोशिश करूंगा।
वहीं मुनव्वर फारूकी की गिरफ्तारी के दिनों के बाद से ही अनुच्छेद 19 का हवाला देते हुए मुनव्वर फारूकी के समर्थकों का कहना है कि अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि यहां जिस अनुच्छेद 19(क) की बात हो रही है उसके अनुसार संविधान में प्रत्येक नागरिक को वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है।