मैनचेस्टर टेस्ट हुआ रद्द, "असली विलन भारत नहीं बल्कि क्रिकेट का दयाहीन शेड्यूल", बोले नासिर हुसैन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट शुक्रवार को रद्द हुए जाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत और आईपीएल को बेकसूर घोषित कर, क्रिकेट के दयाहीन शेड्यूल को विलेन बताया।

September 11, 2021 - 14:32
December 9, 2021 - 11:25
 0
मैनचेस्टर टेस्ट हुआ रद्द, "असली विलन भारत नहीं बल्कि क्रिकेट का दयाहीन शेड्यूल", बोले नासिर हुसैन
Naseer Hussain and Indian Cricket Team @COC

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट को शुक्रवार को रद्द किए जाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत और आईपीएल को बेकसूर घोषित कर, क्रिकेट के दयाहीन शेड्यूल को विलन बताया।

नासिर हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखा, "कहानी का असली विलन भारत नहीं बल्कि क्रिकेट का दयाहीन शेड्यूल है। जैसे ही पर्यटकों के दल में कोविड घुसा, उसके बाद कुछ फैसलें इसी (आईपीएल) टूर्नामेंट को लेकर लिए गए और यह भी याद रखने योग्य बात है कि भारत हमेशा से इस मैच (मैनचेस्टर टेस्ट) के आईपीएल के इतने पास होने को लेकर चिंतित था।” 
साथ ही, निराश समर्थकों के लिए दुख जताते हुए नासिर ने कहा, ”शुक्रवार की दोपहर को मैंने दक्षिण के लिए एक ट्रेन पकड़ी जो निराश समर्थकों से भरी हुई थी।समर्थक हमेशा आखिरी लोग होते हैं जिनके बारे में हम सोचते हैं। निश्चित रूप से उन्हें अपना पैसा वापस मिल जाएगा, लेकिन उन्हें मैच देखने को नहीं मिलेगा। ना ही यात्रा और आवास में हुए खर्चे की प्रतिपूर्ति की जाएगी। साथ ही वो एक बेहतरीन सीरीज़ का एक रोमांचक अंत भी नहीं देख पाए।”

भारतीय टीम और आईपीएल को ठहराया दोषी:

भारत और इंग्लैंड सीरीज़ का पांचवां मैनचेस्टर टेस्ट कोविड 19 के कारण रद्द कर दिया गया था जिसका दोष टीम इंडिया, बीसीसीआई और आईपीएल को दिया जा रहा है। नासिर के पहले, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन और स्टीव हार्मिशन ने भारतीय टीम और आईपीएल को इसकी वजह बताया था।

यहाँ तक कि, बीबीसी क्रिकेट संवाददाता और पूर्व क्रिकेटर जोनाथन एग्न्यू ने शुक्रवार को रिपोर्ट में कहा था कि भारत ने अधूरे आईपीएल को बचाने के लिए खेलने से इनकार कर दिया, जो 19 सितंबर से यूएई में फिर से शुरू होने वाला है।

क्यों हुआ पांचवा मैनचेस्टर टेस्ट रद्द ?

बता दें कि बीते बुधवार को टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियोथैरेपिस्ट, योगेश परमार कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। योगेश के साथ लगातार संपर्क के कारण, खिलाड़ियों में डर बना हुआ था। अगले दिन कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव रिजल्ट आने के बावजूद भी परिवार और टीकाकरण रहित बच्चों में संक्रमण का डर था। एक वजह यह भी रही कि भारत और इंग्लैंड सीरीज़ के खत्म होने के चार दिन बाद ही दुबई में अधूरा आईपीएल आयोजित किया गया है जिसके लिए वहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को छह दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। वे तभी अपनी टीम के बायो-बबल के साथ जुड़ सकते हैं। भारतीय खिलाड़ियों को लगा कि अगर अगले 3-4 दिनों तक इनक्यूबेशन पीरियड जारी रहती है, और अगर इस दौरान कोई संक्रमित हो जाता है तो पूरी टीम को आइसोलेट किया जाएगा। यह स्थिति आईपीएल को प्रभावित कर सकती है।

ईसीबी ने लगाई आईसीसी को गुहार:

समाधान खोजने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा किए गए प्रयासों के बाद, टेस्ट को रद्द कर दिया गया क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया था। ईसीबी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) से गुहार लगाई है कि वो मैनचेस्टर टेस्ट के मसले को सुलझाए। अपील है कि इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में जीता हुआ घोषित किया जाए जिससे की उनका क्रिकेट बोर्ड आर्थिक नुकसान से बच सके।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.