Next Exam: पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन कराएगा ‘NExT’, दिल्ली एम्स जुलाई में आयोजित करेगा मॉक टेस्ट

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिर्पोट के हवाले से इस बार मई में आयोजित नीट पीजी परीक्षा आखिरी होने की संभावना है। वहीं हाल ही में 14 जून को दिल्ली में आयोजित एनएमसी की 10वीं जनरल बॉडी मीटिंग में इस पर निर्णय लिया गया हैं।

June 16, 2023 - 17:30
June 16, 2023 - 17:51
 0
Next Exam: पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन कराएगा ‘NExT’, दिल्ली एम्स जुलाई में आयोजित करेगा मॉक टेस्ट
NExt Exam

NEET PG EXAM: नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए देश में यूजी मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नेक्स्ट (नेशनल एक्जिट टेस्ट) लागू करने जा रहा है। यानी अब मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट पीजी (NEET PG) पुरानी बात हो जाएगी। लागू की जा रही नेक्स्ट परीक्षा को लेकर जुलाई में देशभर में दिल्ली एम्स के द्वारा मॉक टेस्ट आयोजित कराया जाएगा। नेशनल मेडिकल कमीशन ने मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द नेक्स्ट परीक्षा की डेट फाइनल करने के लिए एमबीबीएस के कोर्स के कंप्लीट होने की तारीख निर्धारित करे।  

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिर्पोट के हवाले से इस बार मई में आयोजित नीट पीजी परीक्षा आखिरी होने की संभावना है। वहीं हाल ही में 14 जून को दिल्ली में आयोजित एनएमसी की 10वीं जनरल बॉडी मीटिंग में इस पर निर्णय लिया गया हैं। नेक्स्ट आयोजित कराने के इस निर्णय से पीजी सीट से लेकर नौकरी की मेरिट तक हर चीज़ प्रभावित होगी।

लागू की गई नेक्स्ट परीक्षा को दो चरणों में आयोजित करवाया जायेगा। नेक्स्ट-1 परीक्षा थ्योरी पर आधारित होगी, जो थर्ड एमबीबीएस के सेकंड पार्ट में होगा। जबकि नेक्स्ट- 2 परीक्षा प्रैक्टिकल आधारित होगी, जो इंटर्नशिप के बाद आयोजित होगी। वहीं इन परीक्षाओं को आयोजित करवाने के समय की बात करें तो नेक्स्ट-1 के हर साल मई और नवंबर में आयोजित करवाने की तथा नेक्स्ट 2 के हर साल जून और दिसंबर में आयोजित करवाने की संभावना है।

नीट पीजी एग्जाम होगी खत्म

नेक्स्ट परीक्षा के लागू होने के बाद अब देश में नीट पीजी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और नेक्स्ट परीक्षा में अर्जित मेरिट अंकों के आधार पर स्टूडेंट्स को पीजी सीट आवंटित की जाएगी। बता दें कि एग्जाम पास होने की अवस्था में ही आरएमसी या एनएमसी में रजिस्ट्रेशन करना संभव हो पाएगा। वहीं एनएमसी में डॉ. योगेंद्र मलिक से द लोकदूत की बातचीत में उन्होंने नेक्स्ट परीक्षा के दिसंबर 2023 में आयोजित होने की संभावना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एनएनसी द्वारा सोमवार को एक हाई लेवल मीटिंग में केंद्रीय मंत्रालय को यह जानकारी दी गई है। 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.