प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद का दावा: 2 साल में भारत का अपना spaceX होगा,आएगी नई अंतरिक्ष नीति
नई अंतरिक्ष नीती इस क्षेत्र में निजी उद्यमों को प्रोत्साहन देगी और अमेरिका की तरह ही अंतरिक्ष का क्षेत्र निजी हाथों में भी जाएगा।
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने बुधवार को जानकारी दी है कि स्पेस के क्षेत्र में निजी भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार नई अंतरिक्ष नीति (New Space Policy) जल्द ही लाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में सारी बातचीत हो चुकी है। अंतरिक्ष नीती का फाइनल एडिशन जल्द ही अधिकार प्राप्त प्रौद्योगिकी समूह को भेजा इस नीति के तहत भारत में भी स्पेसएक्स जैसी कंपनियां शुरू हो सकेंगी।
पृथ्वी की निचली कक्षा के उपग्रहों की नई तकनीक
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा कि अंतरिक्ष नीती पर काम चल रहा है। हम इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, लेकिन पृथ्वी की निचली कक्षा के उपग्रहों की नई तकनीक पर काम चल रहा है। यह एक कम लागत वाला खेल है। एलईओ में बड़ी संख्या में उपग्रह मौजूद हैं। हमने इस क्षेत्र की पूरी क्षमता का दोहन नहीं किया है। 2022 में अंतरिक्ष क्षेत्र देख रहा है कि 1990 के दशक में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने क्या अनुभव किया था।
निजी अंतरिक्ष क्षेत्र को खोलना जरूरी
नई अंतरिक्ष नीती इस क्षेत्र में निजी उद्यमों को प्रोत्साहन देगी और अमेरिका की तरह ही अंतरिक्ष का क्षेत्र निजी हाथों में भी जाएगा। बता दें कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत में सिर्फ इसरो काम कर रहा है जो एक सरकारी संगठन है। अजय सूद ने कहा कि मानव जाति के लाभ के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए अपार अवसर हैं। लेकिन इसरो क्या कर सकता है इसकी सीमाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि नए लांच वाहन विकसित किए जा रहे हैं। अंतरिक्ष यान के लिए नए ईंधन विकसित किए जा रहे हैं।
कृषि, शिक्षा आदि क्षेत्रों के लिए होंगे समर्पित उपग्रह
अजय सूद ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य देखभाल,कृषि से लेकर शहरी विकास और संपत्ति कर आकलन तक ,कई तरह के अनुप्रयोगों के लिए निजी क्षेत्र में उपग्रहों के निर्माण को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र के निजी क्षेत्र के लिए खुलने से, कृषि, शिक्षा ,आपदा प्रबंधन, ई- कॉमर्स अनुप्रयोगों जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए समर्पित उपग्रह भी प्रक्षेपित हो सकेंगे ।
स्पेस एक्स से ही तुलना क्यों
एलन मस्क ने 2002 में स्पेसएक्स की स्थापना की थी। यह एक निजी अंतरिक्ष परिवहन कंपनी है जो उन्नत रॉकेट और अंतरिक्ष यान का डिजाइन, निर्माण और प्रक्षेपण करती है।