मृतक किसानों के परिवार से मिले राहुल और प्रियंका गांधी, बोले- जल्द मिलेगा इंसाफ

लखीमपुर खीरी हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुलाकात की।

Oct 7, 2021 - 19:29
December 10, 2021 - 10:27
 0
मृतक किसानों के परिवार से मिले राहुल और प्रियंका गांधी, बोले- जल्द मिलेगा इंसाफ
Image Source- yogese.in

लखीमपुर खीरी हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुलाकात की। उन्होंने लवप्रीत सिंह के परिवार से मिलकर उनका दुख-दर्द बांटने की कोशिश की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक ये सत्याग्रह जारी रहेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए साधना चैनल के पत्रकार रमन कश्यप के परिवार वालों से भी मुलाकात की और उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि "शहीद लवप्रीत सिंह के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटने की कोशिश की, लेकिन जब तक मृतक किसानों के परिवार को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा और तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत"

प्रियंका ने दिलाया लवप्रीत के परिवार को इंसाफ का भरोसा:
बता दें कि बुधवार रात पलिया तहसील के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के सभी नेताओें का प्रतिनिधिमंडल रवाना हुआ था। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों में से एक किसान लवप्रीत सिंह के घर वालों से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने मृत किसान के चौखड़ा फार्म पहुँचे जहाँ उन्होंने शोक में डुबे मृतक किसान के परिवार से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और साथ में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे।


रिपोर्टिंग करते वक्त पत्रकार की हुई थी मौत:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा में रिपोर्टिंग करते हुए अपनी जान गंवाने वाले पत्रकार रमन कश्यप के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें हिम्मत से काम लेने की सलाह दी। ट्वीटर के माध्यम से कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि "आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने स्वर्गीय पत्रकार  रमन कश्यप के परिजनों से लखीमपुर खीरी जाकर उनके आवास पर मुलाकात की। रमन के पिता ने बताया कि रमन को कार से कुचला गया था लेकिन उसकी जान बच सकती थी, अगर सरकार ने कई घंटो तक जानबुझ कर लापरवाही न की होती"।

प्रियंका गांधी को किया गया था हॉउस अरेस्ट:

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सोमवार सुबह से ही पीएसी गेस्ट हाउस में हाउस अरेस्ट करके रखा गया था। उन्होंने कहा था कि जैसे ही मैं यहाँ से आजाद होती हूँ फौरन लखीमपुर के लिए रवाना हो जाउंगी। जिसके बाद उन्हें बुधवार को रिहा कर दिया गया और वह फौरन राहुल गांधी और दूसरे कांग्रेस नेताओं के साथ लखीमपुर के लिए रवाना हो गयीं। जहाँ उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने का भरोसा जताया।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के लखीमपुर दौरे के दौरान आठ किसानों की मौत: जाने क्या है पूरा मामला

Mohammad Altaf Ali Global Opinions Writer at @The Lokdoot.com