सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने कियारा आडवाणी को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने कियारा आडवाणी को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर 'नाउ इज द टाइम' अभियान के तहत करेंगी प्रचार ।

Oct 8, 2021 - 17:26
December 10, 2021 - 10:26
 0
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने कियारा आडवाणी को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर
Image Source -Adgully.com

ज्वेलरी मार्केट में इड़िया की सबसे बड़ी ज्वेलरी रिटेल चेन 'सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स' ने फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह इस ब्रांड की पूरी गोल्ड ज्वेलरी रेंज का ऐड करेंगी। कियारा आडवाणी को सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के नए अभियान 'नाउ इज द टाइम' के लिए चुना गया है।

कियारा आडवाणी ने साबित किया खुद को बेहतरीन अभिनेत्री:

कियारा आडवाणी को स्मिता पाटिल मेमोरियल ग्लोबल अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उससे पहले प्रियंका चोपड़ा जोनास, दीपिका पादुकोण,अनुष्का शर्मा,विद्या बालन आदि को भी यह अवार्ड मिल चुका है।कियारा आडवाणी ने बहुत कम समय में अपने आप को एक बेहतरीन अदाकारा साबित किया है, उन्होंने अपना फिल्मी सफर 2014 में 'फगली' मूवी से शुरु किया था, जिसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने कबीर सिंह, गुड न्यूज, शेरशाह, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया है।

'नाउ इज द टाइम' को प्रमोट करेंगी कियारा:

7 अक्टूबर 2021 से प्रिंट और डिजिटल माध्यमों पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स अपने अभियान को प्रसारित करेंगे और साथ में कियारा आडवाणी के साथ ऐड कैंपेन को लेकर जश्न मनाएंगे। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स अपने नए अभियान 'नाउ इज द टाइम' में वर्तमान में ही ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की बात करता है, जिससे सही समय का इंतजार करते करते चूक ना हो जाए। कंपनी ने टैगलाइन में कहने की कोशिश की है कि सही वक्त हमेशा अभी होता है और यह इंसानों को हर वह काम करने की उर्जा देती है जो वह करना चाहता है। यह लोगों को हमेशा कुछ नया करने और खुद को बेस्ट साबित करने के लिए प्रेरित करता है।

ज्वेलरी हर स्त्री के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है :

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के साथ जुड़ने पर फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने कहा कि ज्वेलरी हर स्त्री के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है, इसलिए सही ज्वैलरी चुनना बेहद जरुरी है। कियारा आडवाणी ने कहा कि सेनको जैसे बड़े ब्रॉड के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है जिसने कई सालों से अपने ग्राहकों का विश्वास जीता है सेनको अपने आभूषण को काबिल कारीगरों द्वारा डिजाइन करवाता है जिससे उसकी विश्वसनीयता काफी बढ जाती है।

कियारा आडवाणी आज की युवा पीड़ी के लिए प्रेरणा है:

इस मौके पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) श्री सुभांकर सेन ने कहा कि सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के लिए फिल्मी जगत के उभरते चेहरे कियारा आडवाणी का हमारे साथ जुड़ने पर हम सब को गर्व है कियारा आडवाणी आज की युवा पीड़ी के लिए प्रेरणा है और नाउ इज द टाइम यानि कि 'अब समय है' को पूरी तरह से लोगों के अंदर इस भावना को प्रस्तुत करती है। 

हाथों की कारीगरी के लिए प्रसिद्ध है सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स:

नए डिजाइन और हाथों की कारीगरी के लिए  सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के आभुषण प्रसिद्ध हैं, इन आभूषणों का वजन भी काफी हल्का होता है। इस ब्रांड की खासियत है बंगाल के कारीगर जो अपने सूक्ष्म शिल्प कौशल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के पूरे देश में 120 से ज्यादा शॉप है,और अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सेनको ने ओमनी चैनल स्थापित किया है, जिसके तहत इन्होंने एक ऑनलाइन गोल्ड ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म डीजी गोल्ड लांच किया है।

यह भी पढ़े: इस फेस्टिवल सीजन वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना कर देगा, जानिए क्या है तैयारी

Mohammad Altaf Ali Global Opinions Writer at @The Lokdoot.com