Ram Mandir: सीएम योगी ने रखा राम मंदिर के गर्भगृह का पहला पत्थर, सीएम योगी ने कहा, यह राष्ट्र मंदिर होगा

सीएम योगी ने कहा, अब वह दिन दूर नहीं है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा। यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।

June 1, 2022 - 06:16
June 2, 2022 - 18:25
 0
Ram Mandir: सीएम योगी ने रखा राम मंदिर के गर्भगृह का पहला पत्थर, सीएम योगी ने कहा, यह राष्ट्र मंदिर होगा
Ram Mandir

आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह में पहला पत्थर रखा। आज से ही इसके साथ गर्भगृह का निर्माण शुरू हो जाएगा। पहला पत्थर रखने के बाद 29 मई से शुरू हुआ सर्वदेव अनुष्ठान का समापन हो गया है। वहीं अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा है कि यह राष्ट्र मंदिर होगा।

सीएम योगी ने आर्किटेक्ट और कारीगरों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे, वहाँ से वे राम मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचे और गर्भगृह का पहला पत्थर रखा। मौके पर उन्होंने मंदिर के आर्किटेक्ट और कारीगरों को सम्मानित भी किया। अब योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण स्थल के पास द्रविड़ शैली में बने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

2024 तक होगा मंदिर निर्माण

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिस्र ने कहा, अधिरचना का काम आज से शुरू हो रहा है। हमारे पास कार्यों को पूरा करने के लिए तीन चरण की समय सीमा है, 2023 तक गर्भगृह, 2024 तक मंदिर निर्माण और 2025 तक मंदिर परिसर में मुख्य निर्माण होगा।

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

राम मंदिर निर्माण के लिए आवश्यक पत्थरों की मात्रा के 70% पत्थर तराश लिए गए थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर के पुराने मॉडल में विस्तार किया गया है। जिसके बाद पत्थरों की आवश्यकता बढ़ गई है। पत्थरों की पूर्ति के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। बता दें कि मंदिर निर्माण में सीमेंट और सरिया आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

योगी ने बताया राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर

सीएम योगी ने कहा, अब वह दिन दूर नहीं है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा। यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। मौके पर योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि पिछले 500 साल से देश के साधु, संत राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे। आज उन सभी लोगों के दिल को खुशी मिली होगी। गर्भगृह का पत्थर रख दिया गया है, गोरखनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.