Sidhu Musewala murder: क्या सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टर माइंड है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई,पुलिस को अभी तक नहीं पता हत्या की वजह
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टर माइंड है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) एच एस धालीवाल ने बुधवार को मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने खुलासा किया कि गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई है और वह फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है।
शूटर का करीबी गिरफ्तार
एच एस धालीवाल ने बताया कि पुलिस ने गायक और कांग्रेस नेता के हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर के करीबी सहयोगी सिद्धेश हिरामन काम्ले उर्फ महाकाल को गिरफ्तार कर लिया है। महाकाल को महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मकोका के एक मामले के तहत पुणे में गिरफ्तार किया गया है और वह फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस की 14 दिनों की हिरासत में हैं।
लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने जानकारी दी कि महाकाल ने लॉरेंस के कहने पर जुर्म को अंजाम दिया। मूसेवाला की हत्या के मुख्य शूटर और लॉरेंस के समन्वय में महाकाल अपराध करता था। विशेष आयुक्त ने यह भी बताया कि पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच और लोगों की पहचान की है। वहीं हत्याकांड में लॉरेंस के रिश्तेदार सचिन बिश्नोई की भी भूमिका का पता चला है।
29 मई को हुई थी हत्या, अभी तक नहीं पता हत्या की वजह
बता दें कि पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अभी तक सिंगर मूसेवाला की हत्या की वजह के बारे में जानकारी नहीं दी है। प्रश्न यह भी बरकरार है कि आखिर दिल्ली की अति सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैद होने के बावजूद लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की साजिश कैसे रची और उसे अंजाम तक कैसे पहुंचाया।
हालांकि लॉरेंस बिश्नोई पुलिस को पहले बता चुका है कि कनाडा में रहने वाला गोल्डी बरार सहित उसके गिरोह के सदस्यों ने साजिश रची और मूसेवाला की हत्या की है।