Surya Nutan: इंडियन ऑइल कारपोरेशन ने किया सूर्या नूतन चूल्हे का निर्माण, जानिए क्या है खासियत ?
Surya Nutan stove:पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस सोलर चूल्हे पर हलवा बनाया गया। जिसके बाद पुरी ने कहा कि इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रख-रखाव पर कोई खर्च नहीं है और इसे पारंपरिक ईंधन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है
बीते कई दिनों से देश के तमाम हिस्सों में लोग लगातार रसोई गैस के दामों में वृद्धि से परेशान हैं, इस समस्या को समझते हुए इंडियन ऑइल कारपोरेशन (IOC) ने एक अद्भुत चूल्हे का निर्माण किया है, जिससे एक घर के चार लोगों तक का खाना तीन वक्त के लिए आसानी से बनाया जा सकता है। बुधवार को भारतीय पीएसयू कंपनी IOC ने सोलर चूल्हे, जिसका नाम 'सूर्य नूतन' रखा गया, उसका मॉडल लांच किया है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस सोलर चूल्हे पर हलवा बनाया गया। जिसके बाद पुरी ने कहा कि इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रख-रखाव पर कोई खर्च नहीं है और इसे पारंपरिक ईंधन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है और यह कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे।
क्या है खासियत ?
IOC के अध्यक्ष एस एस वी रामकुमार ने बताया कि यह चूल्हा बहुत सारे मामलों में अन्य सोलर कुकिंग उपकरणों से अलग है, क्योंकि इस पर खाना पकाने के लिए इसे धुप में रखने की जरूरत नहीं होती, बल्कि इसे सिर्फ एक केबल के जरिये सोलर प्लेट से जोड़कर घर के अंदर आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। यह जैविक ऊर्जा के बचत में उपयोगी होने के साथ साथ रिचार्जेबल भी है।
क्या होगी कीमत ?
कंपनी ने सूर्य नूतन की कीमत 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच रखने की बात कही। वहीं पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि इस पर सरकारी सब्सिडी भी दी जाएगी। जिससे इसकी कीमत घटकर सिर्फ 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच आ सकती है। यह घरेलू ईंधन के प्रति उज्ज्वला योजना के बाद उठाया गया सरकार का दूसरा सबसे अहम कदम है।