नींबू में छुपा है सेहत का खजाना,सुबह पिएं गुनगुने पानी के साथ और देखे अद्भुत लाभ।

बात नींबू के आचार की हो या तपती जलती गर्मी में ठंडी शिकंजी की, हर जगह ही नींबू का बोल बाला दिखाई पड़ता है। विटामिन सी का सबसे बड़ा स्रोत नींबू न केवल खाने में जायके के गुण को बढ़ाता है बल्कि कई औषधीय गुण भी रखता है। 

Oct 7, 2021 - 07:21
December 10, 2021 - 10:36
 1
नींबू में छुपा है सेहत का खजाना,सुबह पिएं गुनगुने पानी के साथ और देखे अद्भुत लाभ।
Image of lemon 's

भारतीय थाली में प्याज के साथ नींबू का सलाद हो या पाचन बढ़ाने की बात, स्वाद में खट्टा लगने वाला नींबू हमारे खाने के जायके को तो दुगुना करता ही है पर क्या आपको पता है रोजाना गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने के कई लाभ हैं।

◆पाचन में सुधार 

वर्क फॉम होम की बात हो या आजकल के बिजी शेङ्यूल की जिसमें सेहत का तो क्या ठीक से अपने खान -पान का भी ख्याल नही रख पाते। ऐसे में जरुरी है कि अपनी रोजाना की डाईट में नींबू को अपना साथी बना ले। खाना खाते वक्त फूड पाइप में बचे अवशेषो को नींबू साफ कर बाहर निकाल देता है। 

◆ पेट की चर्बी करे दूर

यदि आपको अपना बढ़ता हुआ वजन परेशान करता है तो ये बेहद जरूरी है कि आप रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर उसका सेवन करें। यह न केवल पेट की चर्बी दूर करेगा बल्कि साथ ही बॉडी को भी शेप में रखेगा।

◆ लिवर की करता है रक्षा

गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से लिवर साफ रहता है, साथ ही भूख को भी बढ़ाता है। जो हमारी सेहत के लिए बड़ा गुणकारी है।

◆चेहरे का बढ़ाए निखार

नींबू सेहत ही नही चेहरे का भी अच्छा खासा ख्याल रखता है। रोज गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से कोलेजन रिलीज होता है जो चेहरे को हाइड्रेट करता है इससे चेहरे में ग्लो आता है।

यह भी पढ़े:ग्लोइंग स्किन टिप्स सुबह उठते ही काम में ले ये टिप्स आपकी त्वचा में आने लगेगा ग्लो खोई हुई चमक वापस आ जाएगी

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.