योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान, मनरेगा कर्मचारी को मिलेगी मेडिकल छुट्टी
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरह योगी आदित्यनाथ ने एक महीने के अंदर एचआर पॉलिसी लाने की बात की है जिसके तहत मजदूरों को 24 दिनों की इमरजेंसी छुट्टी और 12 दिनों की मेडिकल छुट्टी मिलेंगी।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशहरा और दिपावली के पहले मनरेगा के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को एक तोहफा देने का फैसला किया है। उन्होंने मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों के पारिश्रमिक को बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरह एक महीने के अंदर एचआर पालिसी लाने की घोषणा की है, जिसके तहत मजदूरों को 24 दिनों की इमरजेंसी छुट्टी और 12 दिनों की मेडिकल छुट्टी मिलेंगी।
मनरेगा मजदूरों के लिए गया बड़ा फैसला:
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये ऐलान किया है कि मनरेगा कर्मचारियों के कार्य चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के और भी कामों को जोड़ा जाएगा,और साथ में कहा है कि मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों से सेवा समाप्ति के पहले उपायुक्त मनरेगा की मर्जी आवश्यक होगी, यानी कोई भी उस कर्मचारी को जबरदस्ती हटा नहीं सकता। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक अगर चूने गए ग्राम प्रधान के नजदीक का कोई संबंधी या जानने वाला है तो उन्हें नजदीक के खाली ग्राम पंचायत में तैनात किया जाएगा, ना कि उसकी नौकरी को समाप्त किया जाएगा। इसी प्रकार जिस महिला ग्राम रोजगार सेविका की शादी हो गई है तो उन्हें भी दूसरे ज़िले में नौकरी दी जाएगी जहाँ उसकी शादी हुई है। इसके अलावा सभी महिला कर्मचारियों को 6 महीने की मैटरनिटी लीव भी मिलेगी।
किसको कितना मिलेगा मानदेय:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानदेय की बात पर कहा कि अब से मनरेगा के तहत काम करने वाले ग्राम रोजगार सेवकों को 10 हजार, टेक्निकल हेल्पर को 15,656, अतिरिक्त कार्यक्रम ऑफिसर को 34,140, लेखा सहायक को 15,156, कंप्यूटर आपरेटरों को 15,156, हेल्पलाइन एक्जीक्यूटिव को 18,320, क्लास फोर के कर्मचारी को 9000, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर को 14,100 रुपये अगले महीने अक्टूबर से देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े:पेबैक इंडिया ने लॉन्च किया अपने मोबाइल एप पर पे फीचर, जानें क्या है खासियत