Kajol Birthday:आज है बॉलीवुड की सिमरन यानी काजोल का जन्मदिन, जानिए उनकी जिंदगी का रोचक सफर

Kajol Birthday: एक इंटरव्यू के जरिए काजोल ने बताया था कि वह दो अलग-अलग राज्यों की संस्कृतियों के साथ पली-बढ़ी हैं। जिसमें पहला महाराष्ट्र और दूसरा पश्चिम बंगाल है।

August 6, 2022 - 00:54
August 6, 2022 - 01:00
 0
Kajol Birthday:आज है बॉलीवुड की सिमरन यानी काजोल का जन्मदिन, जानिए उनकी जिंदगी का रोचक सफर
kajol

बॉलीवुड की सिमरन और मशहूर अभिनेत्री काजोल (KAJOL) का आज जन्मदिन है। काजोल ने हमेशा अपनी चुलबुली हरकतों से दर्शकों का दिल जीता है । बता दें, काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को बंबई (मुंबई) में हुआ था । इनकी मां का नाम तनुजा है, जो एक सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं। इनके पिता का नाम शोमू मुखर्जी है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम तनीषा है । तनीषा भी पेशे से एक अभिनेत्री हैं।

इनकी पढ़ाई पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट में हुई। काजोल में बचपन से ही अभिनय की कला विद्यमान थी । उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़कर मात्र 16 वर्ष की उम्र में राहुल रवैल की फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया जो 1992 में आयी थी । इसके बाद उनकी अगली फिल्म बाजीगर रही, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभायी। 1995 में हलचल की शूटिंग के दौरान काजोल और अजय देवगन की मुलाकात हुई और 24 फरवरी 1999 को उन्होंने पारिवारिक सहमति से अजय देवगन से शादी कर ली।

एक इंटरव्यू के जरिए काजोल ने बताया था कि वह दो अलग-अलग राज्यों की संस्कृतियों के साथ पली-बढ़ी हैं। जिसमें पहला महाराष्ट्र और दूसरा पश्चिम बंगाल है। दरअसल, काजोल की मां तनुजा एक महाराष्ट्रीयन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता शोमू मुखर्जी एक बंगाली फैमिली से। शादी के बाद भी काजोल ने अपने कैरियर और काम को प्राथमिकता दी। वह लगातार सफलता के मुकाम को हासिल करती रही।

बता दें, फिल्म जगत में अब तक वह 28 पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी हैं। साथ ही साथ 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया । काजोल के दो बच्चे हैं जिनका नाम न्यासा और युग है। पारिवारिक संबंधों के तहत मोहनीश बहल , रानी मुखर्जी और राजा मुखर्जी इनके चचेरे भाई-बहन हैं।

 इनकी प्रमुख फिल्में–

 बेखुदी –1992

बाजीगर –1993

यह दिल्लगी –1994

हलचल –1995

गुंडाराज –1995

करन अर्जुन –1995

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे– 1995

इश्क – 1997

प्यार किया तो डरना क्या –1998

कुछ कुछ होता है –1998

दिल क्या करे –1999

हम आपके दिल में रहते हैं –1999

राजू चाचा –2000

कभी ख़ुशी कभी ग़म – 2001

फना 2006 फना –2006

यू मी और हम– 2008

माय नेम इज खान –2010

वी आर फैमिली –2010

दिलवाले –2015

हेलीकॉप्टर इला –2018

तानाजी –2020

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.