केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, हमें टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाक मैच पर फिर से विचार करने की जरूरत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए।
जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों पर हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए पाकिस्तान के साथ भारत के मैच को रद्द करने की मांग बढ़ने लगी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर शोक सभा में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए।
गिरिराज सिंह ने कहा कि इस पर फिर से विचार करने की जरूरत है। पाकिस्तान का आंतकवादी चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है। इसका अंजाम भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना:
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "देश में कांग्रेस गलत राजनीति कर रही है। राजस्थान में वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, कश्मीर में हिंदुओं को टारगेट करके मारा जा रहा है। इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोलकर लखीमपुर में जाकर राजनीति कर रहे हैं।"
आपको बता दें कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने भी मैच रद्द करने की बात कही है। वहीं, पंजाब सरकार के मंत्री परगट सिंह ने भी मैच रद्द करने की मांग की है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने कहा कि यह मैच नहीं होना चाहिए, क्योंकि बॉर्डर पर तनाव जारी है। उन्होंने कहा कि दोनों देश तनाव के दौर से गुजर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले जारी:
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में भारत के नौ सैनिक बीते एक हफ्ते में शहीद हो चुके हैं। पाकिस्तान से आतंकी निरंतर भारत में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में सीमा पर कई दिनों से मुठभेड़ हो रही है। आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में मासूम नागरिकों को अपना निशाना बनाया है।
वर्ल्ड कप में भारत से जीत नही पाया है पकिस्तान:
गौरतलब है कि पाकिस्तान, आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी भारत से जीत नहीं पाया है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 5 बार भिड़ी हैं और पांचो बार टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। दो साल पहले वनडे वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी और भारत ने इस मुकाबले को जीता था।
यह भी पढ़ें: योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा विपक्ष को देश की चिंता नहीं