ओला इलेक्ट्रिक का इंतजार खत्म, आज से भारत में बिक्री शुरु
इंतजार हुआ ख़त्म ,भारत में आज से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री होगी शुरु
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री को बुधवार से यानि आज से शुरु कर दिया है। स्कूटर को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए खरीदा जा सकता है। ओला ने 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट- एस1 और एस1 प्रो को लॉन्च किया था। ओला ने जुलाई में अपने पहले ई-स्कूटर की बुकिंग की अनुमति दी थी। इसे अब तक काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है। कंपनी के मुताबिक, ई-स्कूटर को पहले 24 घंटों में 1 लाख बुकिंग मिली थी। कंपनी ने अब पेमेंट प्रोसेस को पूरा करने के इच्छुक लोगों के लिए विंडो शुरू कर दी है।
अगर हम कीमत की बात करें तो ओला S1 की एक्स शोरुम कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, फेम 2 सब्सिडी सहित) से शुरू होती है और एस 1 प्रो संस्करण के लिए 1,29,999 रुपये तक जाती है। स्कूटर के रेंज की बात की जाए तो ओला इलेक्ट्रिक का एस1 वेरिएंट सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक चल सकता है। वहीं एस1 प्रो वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक चलेगा। एस1 वेरिएंट 3.6 सेकंड्स में ही 0-40 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं एस1 प्रो को इतनी स्पीड के लिए सिर्फ 3 सेकंड्स ही लगेंगे।
ओला के पास डीलरशिप नहीं है इसीलिए संभावित खरीदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए शारीरिक रूप से नहीं आ सकते हैं। बुकिंग की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। स्कूटर की ऑनलाइन प्रक्रिया को प्रारंभ करने से पहले खरीदारों को 499 रुपए किराशि को टोकन के रुप में प्रदान करना पड़ेगा। बुधवार से वास्तविक बिक्री शुरु होगी।
खरीदारों को अपने पसंद के रंगों को चयन करने का विकल्प मिलेगा। कुल 10रंगों को चुनने का विकल्प मिलेगा। खरीदारी की प्रक्रिया पुरी होने पर कम्पनी सीधे आपके दरवाजे तक स्कूटर को पहुंचा देगी।
जानिए कैसे होगी फायनेंस और कितनी होगी ईएमआई-
यह स्कूटर यदि आप फायनेंस कराना चाहते हैं तो ओला ने ओएफएस यानि ओला फाइनेंसियल सर्विसेज ने फायनेंस करने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी, टाटा कैपिटल के साथ टाई अप किया है। एचडीएफसी बैंक के द्वारा ओला और ओला इलेक्ट्रिक ऐप पर पात्र ग्राहकों को मिनटों में प्री अप्रूव्ड लोन मिल सकेगा। कंपनी ने कहा है कि टाटा कैपिटल और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक डिजिटल केवाईसी की प्रक्रिया करेंगे और योग्य ग्राहकों को तुरंत लोन दे देंगे।
ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से कहा गया है कि एस1 स्कूटर की शुरुआती इएमआई 2999 रुपये प्रति माह होगी। वहीं एस1 प्रो की इएमआई 3199 रुपये से शुरु होगी