'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर क्यों हो रहा है विवाद ?

कभी रीटा रिपोर्टर के रोल में नजर आईं प्रिया अहूजा ने शो के निर्माता असित मोदी पर कई आरोप लगाए हैं।

May 23, 2023 - 17:20
May 23, 2023 - 20:31
 0
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर क्यों हो रहा है विवाद ?
Tarak Mehta ka ooltah chashma

टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस समय काफ़ी विवादों में घिरा हुआ है. पिछले कई दिनों से शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. ये इल्ज़ाम उनपर शो में काम कर चुकी अभिनेत्रियां लगा चुकी हैं. कभी रीटा रिपोर्टर के रोल में नजर आईं प्रिया अहूजा ने शो के निर्माता असित मोदी पर कई आरोप लगाए हैं. बता दें कि पिछले दिनों रोशन भाभी का रोल निभा चुकी जेनिफ़र मिस्त्री बंसीवाल और बावरी का किरदार निभा चुकी मोनिका भदौरिया भी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. 

प्रिया से शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और मोनिका भदौरिया के दावों के बारे में भी पूछा गया. इनपर भी प्रिया ने खुलकर बात की. प्रिया ने कहा कि शो के सेट पर कलाकारों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता था. काम करने के दौरान कलाकारों को मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है. आगे प्रिया ने कहा कि मोनिका भदौरिया और अन्य जो असित मोदी के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं, वो ग़लत नहीं हैं. उन्होंने मुझे मक्खी की तरह फेंक दिया. प्रिया ने कहा कि जेनिफर मिस्त्री शो में काफ़ी सभ्य तरीक़े से पेश आती थीं. सेट पर किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया. बता दें कि प्रिया आहूजा ने 'तारक मेहता' के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है. मालव रजदा ने कुछ महीने पहले शो को छोड़ दिया था.

शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर ने असित मोदी का सपोर्ट किया तो जेनिफ़र ने कहा था कि शो पर पुरुषों का प्रभुत्व है. प्रिया ने कहा कि हां शो पर 100% पुरुषों का प्रभुत्व है. मैं हैरान हूं कि मंदार ने ऐसा क्यों कहा है, जबकि जेनिफ़र और मंदार तो अच्छे दोस्त हैं. उनके परिवार के भी आपस में अच्छे संबंध हैं. 

पहले भी लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप... 

कुछ दिनों पहले सीरियल की एक कलाकार जेनिफ़र मिस्त्री बंदीवाल ने निर्माताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जेनिफ़र कई सालों तक रोशन सोढ़ी का किरदार निभाती रहीं. उन्होंने कुछ दिनों पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस शिकायत में उन्होंने निर्माता असित मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसी साल मार्च में जेनिफ़र ने ये शो छोड़ दिया था. हालांकि सीरियल के निर्माताओं ने बयान जारी कर जेनिफ़र के आरोपों को निराधार कहा है. निर्माताओं का कहना है कि जेनिफ़र के व्यवहार के कारण उनका कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर दिया गया और इस कारण वे बदले की भावना से ये आरोप लगा रही हैं. 

शैलेश लोढ़ा को लेकर भी हुआ था विवाद...

पिछले साल अप्रैल में शैलेश लोढ़ा अचानक सीरियल छोड़कर चले गए. उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया में हैरानी जताते हुए उनकी वापसी की मांग की. सीरियल के प्रमुख पात्र जेठालाल के दोस्त और लेखक तारक मेहता के किरदार के रूप में शैलेश 14 साल तक काम करते हुए काफ़ी मशहूर हुए. बाद में पता चला कि निर्माताओं के साथ पैसे के भुगतान के चलते मनमुटाव के कारण शो छोड़ दिया था. शैलेश ने इस साल अप्रैल में निर्माताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर किया था. मामला अदालत के सामने विचाराधीन है. लेकिन निर्माता सोहेल रमानी ने कहा कि शैलेश को सूचित कर दिया गया है कि वे दस्तावेज़ पर साइन करके अपना भुगतान ले जाएं. 

इससे पहले भी नेहा मेहता, जो शैलेश लोढ़ा के किरदार तारक मेहता की धर्मपत्नी बनीं अंजलि मेहता का किरदार निभाती थीं, ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे. नेहा भी 2020 में शो छोड़कर चली गई थीं. इस मामले में भी निर्माताओं ने बयान जारी कर बताया कि सीरियल की पॉलिसी के मुताबिक़ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के बाद ही फ़ाइनल सेटलमेंट होता है.  

राज ठाकरे भी भड़के थे...

बता दें कि मार्च 2020 में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी शो के निर्माताओं को धमकी दी थी. दरअसल तारक मेहता के एक एपिसोड में चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट के एक डायलॉग में मुंबई की भाषा हिंदी बता दी गई थी. एमएनएस ने निर्माताओं को चेतावनी दी कि वे इस मामले पर तुरंत माफ़ी मांगें. बाद में शो के निर्माताओं और कलाकारों ने माफ़ी मांगी और तब जाकर मामला शांत हुआ.

काफ़ी लोकप्रिय है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो...

इस सीरियल के कैरेक्टर बहुत लोकप्रिय हुए हैं. इतने लोकप्रिय की उनकी हैसियत किसी फ़िल्मी सितारे से कम नहीं. ये सीरियल 2008 में 'सब टीवी'  पर  शुरू हुआ था. जेठालाल गड़ा, दया बेन, तारक भाई, बबीता जी, टप्पू, चंपक लाल, अय्यर भाई, रोशन सोढ़ी, हंसराज हाथी, भिड़े, नट्टू काका, बाघा, अब्दुल, पत्रकार पोपटलाल जैसे चरित्र लोगों की जुबान पर हैं. बता दें कि ये हास्य धारावाहिक मशहूर गुजराती लेखक तारक मेहता के गुजराती क्षेत्रीय मैगज़ीन के साप्ताहिक कॉलम "दुनिया ने उढ़ा चस्मा" से प्रेरित कॉमेडी शो है.

Harish Sahu छत्तीसगढ़ का निवासी हूँ. फ़िलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा हूँ. लिखने की कोशिश में लगा हुआ हूँ.