LEENA NAIR: महिला सशक्तिकरण का नया उदाहरण, लीना नायर करेंगी chanel को लीड

December 15, 2021 - 20:49
December 15, 2021 - 20:51
 0
LEENA NAIR: महिला सशक्तिकरण का नया उदाहरण, लीना नायर करेंगी chanel को लीड
लीना नायर -फोटो : Social Media

कई दिग्गज कंपनियों में भारतीय मूल के लोग शीर्ष पदों पर काम कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में लीना नायर का नाम भी जुड़ गया है।

XLRI जमशेदपुर से गोल्ड मेडलिस्ट लीना नायर के करियर की शुरुआत हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के साथ 1992 में हुई थी। जहाँ उन्होंने 30 साल तक काम किया।

वहां काम करने के बाद उन्हें 2013 में लंदन बुलाया गया और समूह में सीनियर वाईस प्रेजिडेंट की ज़िम्मेदारी दी गयी। जहां वह 2016 में प्रमोशन के बाद से यूनिलिवर की CHRO हैं। अब उनकी प्रोफाइल में chanel की सीईओ का ख़िताब भी जुड़ गया है।

Fortune ने 2021 में सबसे ताकतवर भारतीय महिलाओ की सूची में किया था लीना नायर का नाम शामिल

यूनिलिवर की CHRO के तौर पर नायर ने 100 से अधिक देशों में काम कर रहे करीब 1.50 लाख कर्मचारियों की बड़ी ज़िम्मेदारी संभाली थी। इसी के साथ वह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि एशिया की पहली सबसे कम उम्र की महिला थी जिन्होंने CHRO का पद संभाला।

 यह भी संभव है की लीना नायर पहला उदाहरण हैं, जब किसी HR एग्जीक्यूटिव को किसी ग्लोबल कंपनी में CEO की ज़िम्मेदारी मिली हो।

लीना नायर के करियर की शुरुआत 

लीना नायर की स्कूलिंग महाराष्ट्र के कोलाहपुर के होली क्रॉस कान्वेंट स्कूल से हुई थी।  सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ़ इंजीनिरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरिंग की पढ़ाई करने के बाद जमशेदपुर के Xavier स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से नायर ने MBA किया।

बता दें कि हाल ही में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया CEO बनाया गया है। इससे पहले गूगल के सुन्दर पिचाई माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और पेप्सीको की इंद्रा नूई जैसे भारतीय नाम दुनियाभर में अपनी चमक बिखेर रहे हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.