अयोध्या से दिल्ली के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, महज 3 घंटे में होगी यात्रा पूरी
राम नगरी अयोध्या को देश की सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जल्द ही अयोध्या से दिल्ली के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन। ‘बुलेट’ नेटवर्क से अयोध्या के अलावा लखनऊ, मथुरा, कन्नौज, इटावा, तथा प्रयागराज और वाराणसी समेत यूपी के 12 जिले दिल्ली से जुड़ेंगे।
देश को एक और बुलेट ट्रेन की मिलेगी सौगात:
जल्द ही देश को एक और बुलेट ट्रेन के रूप में नई सौगात मिलने जा रही है। अब अयोध्या से दिल्ली के बीच भी बुलेट ट्रेन अपनी ‘बुलेट’ जैसी रफ्तार से दौड़ेगी। जहां अभी दिल्ली से अयोध्या जाने में 10 से 12 घंटे लग जाते हैं वही इस हाई स्पीड रेलगाड़ी की मदद से दिल्ली से अयोध्या के बीच की 670 किलोमीटर की दूरी अब महज 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
दिल्ली से अयोध्या के बीच इस रूट से जुड़ेंगे 12 स्टेशन:
जानकारी के मुताबिक यह रेल नेटवर्क 865 किलोमीटर लंबा रहेगा जो कि यूपी के 12 शहरों को दिल्ली से जुड़ेगा। जिनमें लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, इटावा, कन्नौज, प्रयागराज जैसे बड़े शहर दिल्ली से वाराणसी बुलेट ट्रेन के माध्यम से जुड़ेंगे।
जाने इस रूट की खास बात:
1. अयोध्या को लखनऊ से जोड़ने के लिए 130 किमी लंबा रेलवे ट्रैक।
2. दिल्ली- लखनऊ के बीच यात्रा मात्र 1 घंटे 38 मिनट में ही तय की जा सकेगी।
3. बुलेट ट्रेन से जोड़े जाएंगे कई धार्मिक शहर।
4. परियोजना से प्रस्तावित रेल मार्ग पर रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद।
5. 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन की यात्री क्षमता तकरीबन 750।
जल्द ही दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन: देश में जहां एक और नई बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है तो वहीं देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद जल्द ही पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार होगी। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सूरत से बिलिमोरा के बीच इसे जल्द ही शुरू किया जा सकता है। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 50 किलोमीटर है जिसे बुलेट ट्रेन से महज 15 मिनट में तय किया जा सकेगा।