सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज ली गुजरात के सीएम पद की शपथ, अमित शाह समेत कई बडे़ नेता रहे शामिल
भूपेंद्र पटेल ने आज से नए शासन की शुरुवात कर दी है उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री(Chief Minister of Gujarat) के तौर पर शपथ ले ली। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें रविवार को विधायक दल की बैठक में अपना नेता चुना गया था। भूपेंद्र ने गांधी नगर स्थित राजभवन में एक समारोह में शपथ ली। दो दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है।
मुख्यमंत्री अमित शाह भी हुए शामिल:
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न अतिथिगण उपस्थित थे ।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समारोह में शामिल हुए, अमित शाह आज ही गांधीनगर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा बीजेपी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शपथ समारोह में शामिल हुए।
मुखमंत्री पटेल ने जताया नड्डा के प्रति आभार :
मुख्यमंत्री बनने के पश्चात भूपेंद्र पटेल ने बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही समारोह में उपस्थित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “उनके इस विश्वास द्वारा गुजरात के विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे , एव संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ना है। तथा विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाना है।“
11 सितंबर को विजय रूपाणी ने दिया था इस्तीफा:
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने 11 सितंबर को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। शनिवार को दोपहर में आई खबर ने सभी को चौका दिया। इस्तीफे के बाद विजय रूपाणी ने कहा था कि-भाजपा में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां बदलती रहती हैं। हम सब मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं, इसलिए हमारे उनके नेतृत्व का कोई सवाल नहीं उठता। वहीं हार्दिक पटेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखकर बीजेपी पार्टी के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की बात कही थी। विजय रूपाणी ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें माना गया था कि उनका संगठन से तालमेल नहीं बैठ रहा था इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
लेकिन बीजेपी ने 5 साल बाद फिर से किसी पाटीदार को दोबारा राज्य की कमान सौंपी है । बीजेपी ने सोची-समझी रणनीति के तहत यह कदम उठाया जरिए पार्टी पिछले कुछ समय से नाराज पाटीदार समुदाय को खुश करना चाहती है। आने वाले 2022 चुनाव से पहले बीजेपी ने इसके द्वारा पाटीदार समुदाय को खुश करने का यह बड़ा कदम उठाया है।