चितरंजन कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का हुआ उद्घाटन, जानिए क्या है इस परिसर  का महत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का ये दूसरा परिसर पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आएगा। इससे विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

January 9, 2022 - 00:07
January 10, 2022 - 06:53
 0
चितरंजन कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का हुआ उद्घाटन, जानिए क्या है इस परिसर  का महत्व
पीएम मोदी ने किया चितरंजन कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन- Photo: Twitter

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन शुक्रवार को किया। इस अवसर पर उनके साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी नजर आए। इस परिसर की निर्माण लागत 530 करोड़ रूपए है। जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से करीब 400 करोड़ रुपये की मदद दी गई है। जबकि शेष राशि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा खर्च की गई है। पीएमओ के अनुसार CNCI संस्थान के दूसरे परिसर का निर्माण देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप ही हो रहा है।

प्रधानमत्री ने लोकार्पण करते हुए गरीबों और मध्यम वर्ग को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बचाव के लिए योग, आयुर्वेद, स्वच्छता को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि देश को कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ सेवाओं का विस्तार जरूरी है। कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण पिछले कुछ समय से इसके विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे सीएनसीआई के नये परिसर के निर्माण के द्वारा पूर्ण किया जा रहा है।

लोकार्पण के समारोह में भी दिखी सियासी तनातनी!

CNCI के नए परिसर के उद्घाटन के मौके पर भी पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच की सियासी तनातनी नजर आई । कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर भी ममता बनर्जी डिजिटल कांफ्रेंस के दौरान अपनी सरकार का काम गिनाने लगीं। उन्होंने कहा कि इस कैंपस का उद्धाटन तो हम पहले ही कर चुके हैं, तब इसका इस्तेमाल कोविड काल के दौरान किया जा चुका हैं, उन्होंने यह भी बताया कि इस संस्थान के लिए 25 फीसदी फंड पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से ही किया जाता है|

मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने के सुझाव पर पीएम मोदी

ममता बनर्जी के मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने के सुझाव पर, पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 तक देश में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीटों की संख्या 90 हज़ार के आसपास थी। जिसमें पिछले 7 सालों में इनमें 60 हज़ार नई सीटें जोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि साल 2014 में हमारे यहां सिर्फ 6 एम्स होते थे। वहीं आज हमारा देश 22 एम्स के सशक्त नेटवर्क की तरफ बढ़ रहा है। 

चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर  का महत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का ये दूसरा परिसर पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आएगा। इससे विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पीएम मोदी का कहना है कि कैंसर ऐसी बिमारी है जिसका नाम सुनते ही गरीब और मध्यम वर्ग हिम्मत हार जाता है। गरीब को इसी कुचक्र, इसी चिंता से बाहर निकालने के लिए देश सस्ते और सुलभ इलाज के लिए निरंतर कदम उठा रहा है। बीते सालों में कैंसर के इलाज के लिए ज़रूरी दवाओं की कीमतों में काफी कमी की गई है।

पश्चिम बंगाल सहित देशभर में जो 8,000 से अधिक जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं, उनमें बहुत सस्ते दाम पर दवाइयां और सर्जिकल सामान दिए जा रहे हैं। PM ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना आज affordable और inclusive healthcare के मामले में एक ग्लोबल बेंचमार्क बन रही है. PM-JAY के तहत देशभर में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मरीज, अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास और वैक्सीन की उपलब्धि के लिए विशेष रूप से देश के वैज्ञानिकों, वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर्स और हमारे हेल्थ सेक्टर से जुड़े साथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सबके प्रयासों से ही देश ने संकल्प को शिखर तक पहुंचाया है, जिसकी शुरुआत हमने शून्य से की थी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.