शादी के नौ साल बाद क्रिकेटर शिखर धवन और बॉक्सर आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक
भारत की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले क्रिकेटर शिखर धवन अपने जीवन साथी के साथ नौ साल की पारी ही पूरी कर पाए। आपको बता दें कि धवन और उनकी पत्नी आएशा ने तलाक लेने का फैसला किया है।
भारत की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले क्रिकेटर शिखर धवन अपने जीवन साथी के साथ नौ साल की पारी ही पूरी कर पाए। आपको बता दें कि धवन और उनकी पत्नी आएशा ने तलाक लेने का फैसला किया है। जिसकी जानकारी धवन की पत्नी आएशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी। आएशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि जाहिर तौर पर रास्ते जुदा कर दिए हैं। साथ ही पेज पर अपने विवाह के अनुभव के बारे में बताते हुए तलाक की खबर की घोषणा की।
आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'एक बार तलाक हो चुका है। लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है, लेकिन फिर मेरा दोबारा तलाक हो गया। पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक काफी गंदा शब्द था।‘
धवन से पहले आएशा ने एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन के साथ शादी की थी और इस जोड़े के दो बच्चे थे। धवन और आएशा ने 2012 में शादी कर ली और उनका एक सात साल का बेटा है जिसका नाम जोरावर है।
बता दें कि धवन और आयशा की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। जिसमें भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से चैटिंग शुरू कर दी थी जिससे वे एक-दुसरे के काफी करीब आ गए और मामला शादी तक पहुंच गया था।
टी-20 विश्व कप पर धवन की निगाहें:
फिलहाल धवन इस समय आगामी टी-20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बना रहे हैं। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले धवन इस समय यूएई में दिल्ली कैपिटल्स टीम कैंप में हैं, जहां वह आगामी आईपीएल 2021 और आईपीएल 2020 यूएई के दूसरे हाफ की तैयारी में जुटे हैं । ऐसे में उनके लिए प्रैक्टिस का दौर बहुत कठिन गुजर सकता है।