Delhi School: दिल्ली के बुराड़ी में जल्द तैयार होगा दिल्ली का मॉडर्न स्कूल हब
दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कादीपुर में तैयार हो रहा है मॉडर्न स्कूल हब।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 21 दिसंबर को अधिकारियों के साथ कादीपुर में बन रहे मॉडर्न स्कूल हब का जायजा लिया। सिसोदिया ने कहा - इस स्कूल की बिल्डिंग का डिजाइन बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। यह स्कूल आम स्कूलों से अलग होगी और पूरी बिल्डिंग बच्चों के लर्निंग प्रोसेस में शामिल होगी।
क्या होगी इस स्कूल हब की विशेषताएं
1. इस स्कूल में 240 क्लासरूम होंगे।
2. इस स्कूल मैं 13 लैब शामिल होंगे जिसमें 5 लैब स्टेप स्पेशलाइज्ड और 5 लैब ह्यूमैनिटीज स्पेशलाइज्ड होगें। जो कि संसाधनो से लैस होगा।
3. स्कूल में लाइब्रेरी आम लाइब्रेरी से अलग होगी। कुल 4 लाइब्रेरियां होंगी जो कि 2 प्राइमरी और दो सीनियर क्लासेस के लिए होंगी।
4. इस मॉर्डन स्कूल हब मैं 1000 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा।
5. ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल बनेगा।
उप मुख्यमंत्री ने इस दौरे के दौरान कहा कि 2015 में सरकार में आने के बाद से मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना सरकार की प्राथमिकता बनाई । यही कारण है कि आज दिल्ली में न केवल वर्ल्ड क्लास इन्फ्राट्रक्चर वाले सरकारी स्कूल बन रहे हैं बल्कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा भी दी जा रही है।
क्या “आप" के सत्ता में आने से बदले दिल्ली के सरकारी स्कूल?
दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके नेताओं का हमेशा से दावा रहा है कि यह सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को समर्पित है। हाल में आए देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग 2021 में अकेले दिल्ली के 4 सरकारी स्कूल शामिल हैं। आपको बता दें कि इस रैंकिंग में प्रथम स्थान भी दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय द्वारका को मिला है।
इससे पहले 2020 की रैंकिंग लिस्ट में भी दिल्ली के 3 सरकारी स्कूल शामिल थे। गौरतलब है कि 2021 की रैंकिंग लिस्ट में इजाफा हुआ है। इस वर्ष चार दिल्ली के सरकारी स्कूल टॉप-10 में शामिल हुए हैं।