पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने सीएम बनने से किया इनकार , सोनिया गांधी करेंगी फैसला
कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से यह अटकले लगाई जा रही थी, कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी पंजाब की नई मुख्यमंत्री बनेंगी, मगर पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने खुद इस पद के लिए मना कर दिया,और अपना नाम वापस ले लिया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से यह अटकले लगाई जा रही थी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी पंजाब की नई मुख्यमंत्री बनेंगी, मगर पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने खुद इस पद के लिए मना कर दिया है,और अपना नाम वापस ले लिया है। माना जा रहा था कि वह इस रेस में सबसे आगे थीं। खबरों के मुताबिक शनिवार को राहुल गांधी से उनके आवास पर मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री पद से अपना नाम हटा लिया है। जिसके बाद पंजाब के नए 'कैप्टन' की तलाश फिर से शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि अब पंजाब के नए सीएम का फैसला सोनिया गांधी खुद करेंगी।
अंबिका सोनी ने कहा सिख को ही पंजाब की कमान दी जाए-
शनिवार देर रात राहुल गांधी के घर पर चली मीटिंग में अंबिका सोनी के अलावा कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। जब अंबिका सोनी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने की बात शुरू हुई, तो अंबिका सोनी ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए खुद सीएम बनने से इंकार कर दिया, मगर उन्होनें कहा कि किसी सिख को ही पंजाब की कमान दी जाए। आपको बता दें कि अंबिका सोनी पंजाब से ताल्लुक रखती हैं,और कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं।
सीएम पद के लिए अंबिका सोनी के बाद सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे-
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी के सीएम पद से नाम वापस लेने के बाद अब पंजाब के नए सीएम के रूप में सुनील जाखड़ सबसे आगे चल रहे हैं। उनके अलावा विजय इंदर सिंगला, प्रताप सिंह बाजवा और रवनीत सिंह बिट्टू का नाम भी सीएम पद के लिए सोनिया गांधी को भेजा गया है। पंजाब में कांग्रेस का सामना आम आदमी पार्टी (AAP) से है, इसलिए कांग्रेस पंजाब में एक गैर सिख नेता सीएम पद के लिए उतारना चाहती है। ताकि पंजाब में एक अलग जगह बना सके, क्योंकि कांग्रेस पहले ही पंजाब में कांग्रेस प्रमुख के तौर पर एक सिख नेता नवजोत सिंह सिद्धू को उतार चुकी है। इसलिए सीएम के तौर पर कांग्रेस एक गैर सिख नेता को उतारना चाहती है, ताकि पंजाब की जनता में बराबरी का संदेश जाए। आपको बता दें कि सुनील जाखड़ पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी क़रीबी नेता माने जाते हैं,और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह कहा है,कि मेरे समर्थक को ही पंजाब की कुर्सी दी जाए।