Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के 57वें जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी के बारे में

आज आमिर खान 14 मार्च, 2022 को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए जानते हैं इस खास दिन पर अमीर खान की फिल्मो और उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

March 14, 2022 - 08:46
March 15, 2022 - 17:53
 0
Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के  57वें जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी के बारे में
आमिर खान- फोटो : Social Media

बॉलीवुड के तीन खानों की तिकड़ी में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान 14 मार्च, 2022 को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान के इस खास दिन पर चलिए जानते हैं अमीर खान से जुड़ी कुछ खास बातें।

क्यों कहा जाता है आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट ?

आमिर खान का कहना है की वो फिल्मों की संख्या बढ़ाने से ज्यादा गुणवत्ता बढ़ाने पर विश्वास रखते हैं। फिल्म चाहे कॉमेडी हो, रोमांटिक हो, ड्रामा हो, बायोपिक हो, ऐतिहासिक हो या फिर किसी अन्य शैली की हो, आमिर प्रत्येक किरदार को बखूबी निभाते हैं और उनकी यही कला उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट बनाती है। शारीरिक परिवर्तन के साथ–साथ आमिर अपने फिल्म के किरदार में इतनी बारिकी से काम करते हैं कि उनका पात्र दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ जाता है।

आमिरकी टॉप कमाई वाली फिल्में

बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में आमिर की फिल्मों का आंकड़ा काफी बड़ा है। चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ टॉप फिल्म्स और उनकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

• थग्स ऑफ हिंदुस्तान (2018)— 322.07 करोड़ (INR)

• सीक्रेट सुपरस्टार (2017)— 875.78 करोड़ (INR)

• दंगल (2016)— 1968.03 करोड़ (INR)

• पीके (2014)— 769.89 करोड़ (INR)

• धूम 3 (2013)— 556.74 करोड़ (INR)

• तलाश (2012)— 180.83 करोड़ (INR)

• 3 इडियट्स (2009)— 400.61 करोड़ (INR)

• गजनी (2008)— 189.19 करोड़ (INR)

• फना (2006)— 102.84 करोड़ (INR)

आमिर खान का करियर

आमिर खान जिनका पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है, का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था। आमिर भारतीय अभिनेता होने के साथ ही फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर भी हैं। आमिर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “होली” फिल्म से की थी जो साल 1984 में रिलीज हुई थी। उम्दा अभिनय के कारण इन्हें अब तक 9 फिल्मफेयर अवार्ड्स, 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 1 ऑस्ट्रेलियन एएसीटीए अवॉर्ड् मिल चुका है।

भारतीय फिल्मी जगत में असीम योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा आमिर को पद्म श्री (2003) तथा पद्म भूषण (2010) से भी सम्मानित किया जा चुका है। वहीं साल 2017 में आमिर को चीनी सरकार द्वारा भी सम्मानित किया गया था। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी आमिर की फिल्म दंगल की जमकर तारीफ़ की थी और बधाई भी दी थी।

आमिर की आने वाली फिल्म

आमिर की आने वाले फिल्मों की सूची में सबसे शीर्ष पर “लाल सिंह चड्ढा” है, जिसमे आमिर खान एक सरदार का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.