IMD ने जारी किया अलर्ट: बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान 'गुलाब' का खतरा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बंगाल उड़ीसा आंध्रप्रदेश पर मंडरा रहा है चक्रवाती तूफान गुलाब का खतरा, चक्रवाती तूफान गुलाब के मध्य नजर एनडीआरएफ ने भेजी अपनी 18 टीमें।

September 26, 2021 - 10:14
December 10, 2021 - 09:20
 0
IMD ने जारी किया अलर्ट: बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान 'गुलाब' का खतरा।
Image: Cyclonic Storm Gulaab

भारतीय मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के रूप में तब्दील हो गया है। तूफान चेतावनी विभाग ने बताया कि ‘गुलाब’ के पश्चिम की ओर बढ़ने तथा रविवार शाम तक उत्तरी आंध्र प्रदेश के कलिंगपतन तथा दक्षिणी उड़ीसा के गोपालपुर तट के मध्य से गुजरने की संभावना जताई जा रही है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी और उससे सटे इलाके पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र पिछले 6 घंटों में 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। अब यह अपने ताकतवर रूप ‘गुलाब’ में तब्दील हो गया है। उत्तरी आंध्र प्रदेश व इससे सटे दक्षिणी उड़ीसा के लिए मौसम विभाग द्वारा तूफान की चेतावनी जारी की गई है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट बेहद खराब स्थितियों के दौरान जारी किया जाता है जिसमें सड़क और रेल यातायात बंद होने के साथ-साथ बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी संभावना रहती है।

70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी चल सकती है हवाएं: 

भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक उमा शंकर दास ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के कारण आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार ‘गुलाब’ की वजह से दक्षिणी उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्र कलिंगापत्तनम के आसपास 26 सितंबर की शाम को लैंडफॉल हो सकता है। इस दौरान अनुमान है कि तूफानी हवाएं स्तर से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।

उड़ीसा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, उड़ीसा राज्य के 7 जिले गणपति गंजम, रायगढ़, कोरापुट, मल्काजगिरी, नवरंगपुर और कंधमाल को राज्य सरकार द्वारा हाई अलर्ट पर रखा गया है। क्योंकि भारतीय मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के बनने का पूर्व अनुमान लगाया गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ दक्षिणी उड़ीसा और पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के तट की ओर बढ़ सकता है।

एनडीआरएफ ने भेजी अपनी 18 टीमें:

एनडीआरएफ ने चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ को देखते हुए अपनी 18 टीमें आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के लिए रवाना की हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया है कि 13 टीमें उड़ीसा और 5 टीमें आंध्र प्रदेश भेजी जा रही हैं। वहीं नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने भी अपनी तैयारियों की समीक्षा की है। जिससे कम से कम जान-माल के खतरों को सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: नही रही अब हमारे बीच स्त्रीलोक की सबसे सशक्त आवाज कमला भसीन

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.