बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चली कंगना की फ़िल्म,मगर अभिनय से जीता लोगों का दिल

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पर बनी फ़िल्म थलाइवी बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं दिखा पाई अपना दम, पहले दिन महज़ इतने रुपये ही कमा पाई कंगना की फ़िल्म

September 12, 2021 - 12:11
December 9, 2021 - 11:30
 0
बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चली कंगना की फ़िल्म,मगर अभिनय से जीता लोगों का दिल
Thalayvi

तमिलनाडु की छह बार मुख्यमंत्री और फ़ेमस अदाकारा रह चुकी जयललिता पर बनी फ़िल्म थलाइवी शुक्रवार 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी। इस फ़िल्म में जानी मानी अदाकारा कंगना रनौत ने अभिनय किया है। इस फिल्म को पहले 23 अप्रैल 2021 को रिलीज़ होना था,लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों  को देखते हुए इसे 10 सितम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था। कंगना के चाहने वालों को देखते हुए लग रहा था कि फ़िल्म सिनेमाघरों में बहुत अच्छी शुरुआत करेगी, लेकिन उसका उल्टा हुआ। फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले दिन बहुत धीमी शुरुआत की ,अगर बात पुरे भारत की कि जाये तो  फ़िल्म ने पहले दिन मात्र 1.25 करोड़ रूपये की कमाई की है, जो की उम्मीद से बहुत कम है। फ़िल्म को बड़े शहरों में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है, वही तमिलनाडु में फिल्म से पहले दिन 80 लाख से ज्यादा की कमाई हुई है, और उसकी वजह तमिलनाडु की शान जयललिता है, क्योंकि ये फ़िल्म उनके जीवन पर आधारित है, जिस वजह से तमिलनाडु के लोग भारी संख्या में फ़िल्म देखने पहुंचे थे। 

अलग अलग नामों से रिलीज़ होनी थी फ़िल्म थलाइवी:

फ़िल्म को पहले दो अलग अलग नाम से रिलीज़ होना था थलाइवी (तमिल) भाषा में, और जया (हिंदी और तेलुगू) भाषा में ,लेकिन बाद में प्रोड्युसर ने इसे तीनों भाषा में एक ही नाम से रिलीज़ करने का फैसला किया, और फ़िल्म 10 सितम्बर को थलाइवी नाम से रिलीज़ हो गयी। 

फ़िल्म को दिया गया है साउथ लुक:

इस फ़िल्म में ज्यादातर साउथ के एक्टर और एक्ट्रेस ने परफॉर्म किया है, और फ़िल्म का लुक भी साउथ थीम वाला है, जिस वजह से नार्थ के लोग इस फ़िल्म से कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं, और फ़िल्म से जितनी उम्मीद की गयी थी वैसा रिस्पांस अब तक नहीं मिला है। 

फैंस कर रहे है कंगना के अभिनय की तारीफ़:

भले ही फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस न कर पा रही हो लेकिन फ़िल्म देखने वाले दर्शक सिनेमाघरों से निकल कर कंगना के अभिनय की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। बड़े शहरों जैसे दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुजरात के शहरों में फ़िल्म ने अच्छा बिज़नेस किया है। फ़िल्म थलाइवी रीजनल फ़िल्म लाबाम को बराबरी की टक्कर दे रही है। 

कंगना की टक्कर अक्षय से:

कंगना की फ़िल्म का सामना अक्षय कुमार की फ़िल्म बेल बॉटम से था जहाँ बेलबॉटम ने पहले दिन 2.75 की कमाई की थी वहीं कंगना रनौत की फ़िल्म थलाइवी ने 1.25 करोड़ की कमाई की.उम्मीद की जा रही है कि फ़िल्म अगले हफ्ते तक अच्छा बिज़नेस करेंगी। 
 
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पर आधारित है फ़िल्म थलाइवी:

जयललिता के जीवन पर आधारित इस फ़िल्म में बहुत कम उम्र में जयललिता के फ़िल्म अभिनेत्री बनने के सफ़र से लेकर तमिलनाडु की 6 बार मुख्यमंत्री बनने तक का संघर्ष दिखाया गया है, इस फिल्म को कंगना के फ़िल्मी सफर पर बनी सबसे अच्छी फ़िल्म बताया जा रहा है।

Mohammad Altaf Ali Global Opinions Writer at @The Lokdoot.com