अब दिल्ली में रूसी वैक्सीन "स्पुतनिक वी" का टीका होगा उपलब्ध 

भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक और वैक्सीन को प्रयोग में लाए जाने पर मंजूरी मिल गई है। इस नई वैक्सीन का नाम स्पुतनिक वी है।

July 1, 2021 - 20:13
December 8, 2021 - 14:12
 0
अब दिल्ली में रूसी वैक्सीन "स्पुतनिक वी" का टीका होगा उपलब्ध 

कोरोना से बचाव कवच के रूपमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब दिल्ली में स्पुतनिक वी वैक्सीन भी आ गई है ,हालांकि ये अभी सिर्फ तीन निजी अस्पतालों में मिलेगा। इंद्रप्रस्थ अपोलो और बत्रा अस्पताल में टीके लगवाए जा सकतें हैं। बत्रा अस्पताल में मंगलवार और अपोलो में बुधवार से स्पुतनिक वी टीका लगाने का काम शुरू हो जाएगा ।  

कैसे लगवाएं टीका

 टीका लगवाने के लिए सबसे पहले कोविन एप पर पंजीकरण करना होगा। फिलहाल सिर्फ अपॉइंटमेंट के बाद ही टीका लगवाया जा सकता है ,बिना पंजीकरण के टीकाकरण केंद्र पर टीके लगवाने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं रहेगी।

कितनी होगी कीमत

निगई हस्पतालों में एक टीके की  डोज की कीमत 1145 रखी गई है । पहली डोज के 21 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जा सकेगी। 

क्यों ख़ास है स्पुतनिक 

स्पुतनिक की ख़ास बात ये है की इसकी दोनों डोज अलग हैं। पहली डोज में एडिनोवायरस का एडी26 सीरोटाइप का वहीं दूसरी डोज में एडी5 सीरोटाइप का इस्तेमाल हुआ है। इस टीके का 91 फीसदी कारगर होने का दावा किया गया है।