पाकिस्तान ने मिलाए तालिबान से हाथ, पंजशीर में की बमबारी

अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से स्थिति बहुत खराब हो गई है। अब पंजशीर पर भी बमबारी शुरू हो गई है। बता दें पंजशीर अफगानिस्तान के चौंतीस प्रांतों में से एक है, जो पंजशीर घाटी के पूर्वोत्तर भाग में स्थित है, यह वही घाटी है जिस पर तालिबान और पाकिस्तान का खतरा मंडरा रहा है।

September 6, 2021 - 13:13
December 9, 2021 - 10:50
 0
पाकिस्तान ने मिलाए तालिबान से हाथ, पंजशीर में की बमबारी
तालिबान ने किया पांगशीर पर कब्जे का दावा @ANI

अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से स्थिति बहुत खराब हो गई है। अब पंजशीर पर भी बमबारी शुरू हो गई है। बता दें पंजशीर अफगानिस्तान के चौंतीस प्रांतों में से एक है, जो पंजशीर घाटी के पूर्वोत्तर भाग में स्थित है, यह वही घाटी है जिस पर तालिबान और पाकिस्तान का खतरा मंडरा रहा है।
 
आतंकवादी संगठन तालिबान और  पाकिस्तान के बीच गठजोड़ के सबूत आए दिन देखने को मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि हाल ही में पाकिस्तानी वायुसेना ने तालिबान की मदद करने के लिए पंजशीर में पैर रख दिए हैं। आपको बता दें कि पंजशीर में स्थानीय विद्रोहियों द्वारा चुनौती मिल जाने पर, तालिबान की नींव कमज़ोर पड़ रही थी, तभी पाकिस्तानी वायु सेना ने उन्हें सहायता देने के लिए एक रणनीति बनाई, और उसी के चलते, ड्रोन की मदद से पंजशीर में बम बरसाए गए। रविवार को पूर्व समांगन सांसद जिया अरियनजाद ने एक रिर्पोट में बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन ने स्मार्ट बमों का इस्तेमाल कर पंजशीर पर बमबारी की है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित एक मज़बूत संबंध है। इसी कारण पंजशीर में हुई बमबारी भारत के लिए भी चिंता का विषय है। अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों की वापसी भारत के लिए एक अबाधित झटका साबित हुई है। वहीं पाकिस्तान लगातार भारत के दुश्मनों से हाथ मिलाने की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाता जा रहा है। 

आपको बता दें कि पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख ने तालिबान नेताओं से मिलने, सुरक्षा और सीमा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दौरा किया था। सूचना के मुताबिक माना जा रहा है कि इनका उद्देश्य तालिबान आतंकियों से हाथ मिलाना था। दौरे के दौरान ही इन्होंने सब जांच पड़ताल कर ली थी।
पाकिस्तानी वायुसेना ने बलूचिस्तान में अफगानिस्तान से लगी अपनी पूर्वी सीमा पर स्थित एक वायुसैनिक अड्डे को क्रियात्मक कर दिया है। वहीं कोटली और रावलकोट में भारतीय सरहद से सटे इलाकों में दो उपग्रह अड्डों को भी प्रभावकारी करने की तैयारी में हैं।

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है। सभी देशवासी इस घटना के बाद से सहमे हुए हैं। तालिबान लगातार अपनी हरकतों द्वारा गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.