राकेश टिकैत के समझाने पर किया गया लवप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार

लखीमपुर में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने किया इनकार, राकेश टिकैत ने मौके पर पहुंच किया राजी।

Oct 7, 2021 - 07:43
December 10, 2021 - 10:36
 0
राकेश टिकैत के समझाने पर किया गया लवप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार
Image Source -hindustan times

तिकुनियां में हुई हिंसक घटना से पूरे उत्तरप्रदेश का माहौल गरमाया हुआ है। वहीं अब इस हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार करने से उनके परिजनों ने मना करते हुए आग में घी डालने का काम किया। दरअसल, लवप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार करने का समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया था। लेकिन जब इस बात की जानकारी किसानों को मिली तो वे उत्तेजित हों इसका विरोध करने लगे। उनका आरोप था किनानपारा के  किसान गुरविंदर सिंह  की मौत गोली लगने के कारण हुई थी, जिसका उनके पोस्टमार्टम रिपोट में धांधलेबाजी कर जिक्र तक नहीं किया गया। बता दें कि, किसानों का मानना हैं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा को बचाने के लिए की गई है। 


वहीं शव का अंतिम संस्कार न करने की सूचना मिलते ही भाकियू नेता राकेश टिकैत तुरंत लखीमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग सवा घंटे गेट बंद कर मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें शव का अंतिम संस्कार करने को राज़ी किया। जिसके पश्चात, उनकी मौजूदगी में ही लवप्रीत का अंतिम संस्कार किया गया। यही नहीं, राकेश टिकैत को इस दौरान यह कहते हुए भी सुना गया कि यदि किसानों को यह संदेह है की गुरविंदर सिंह की मृत्यु गोली लगने के कारण हुई है तो उनका पोस्टमार्टम प्रदेश के बाहर किया जाना चाहिए। 


वहीं सियासी पारे को बढ़ता देख, परिस्थिति को संभालने के लिए मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया, आईपीएस अधिकारी अजय शर्मा, सीओ तथा पुलिस भी मौजूद रही।

यह भी पढ़े:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के लखीमपुर दौरे के दौरान आठ किसानों की मौत: जाने क्या है पूरा मामला

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.