जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तलाशी अभियान चौथे दिन भी जारी, टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल

नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों का रविवार को पता चलने के बाद सेना द्वारा जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शुरू किया गया तलाशी अभियान बुधवार को चौथे दिन भी जारी है।

September 23, 2021 - 18:21
December 10, 2021 - 09:09
 0
जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तलाशी अभियान चौथे दिन भी जारी, टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल
Pictorial representation of the brave Indian Army on duty

नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद सेना द्वारा जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शुरू किया गया तलाशी अभियान बुधवार को चौथे दिन भी जारी है। हालांकि प्रशासन ने उरी और बारामुला के विभिन्न हिस्सों में टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी हैं। 

रविवार की सुबह उरी में अंगूरी पोस्ट के इलाके में स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ का प्रयास किया था। इसके बाद हए ‘‘शुरुआती सम्पर्क" में एक जवान जख्मी हो गया था। बताया जा रहा है कि आतंकी, जंगल और बारिश की आड़ में भाग निकले।
 
तलाशी अभियान जारी:

सेना के अधिकारियों ने कहा कि उरी सेक्टर से कश्मीर के अंदरूनी इलाकों की तरफ आने वाले सभी प्रमुख रास्तों व नालों में विशेष नाके लगाए गए हैं। साथ ही घुसपैठ के पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी तुरंत शुरू किया गया था। सेना अपने खोजी कुत्तों की भी मदद ले रही है। उरी के अग्रिम इलाकों में स्थित बस्तियों में संदिग्ध तत्वों और आतंकियों के पुराने गाइडों की भी निगरानी की जा रही है।
अगले ही दिन सोमवार को शहर में सभी दूरसंचार सुविधाओं को स्थगित कर दिया गया था।

2016 में हुए उरी आतंकवादी आक्रमण के इलाके में ही हुई घुसपैठ:

जिस इलाके में संदिग्ध हरकत देखी गई है, वह गोहलान के पास पड़ता है। यह वही इलाका है जहां से सितंबर 2016 में उरी ब्रिगेड पर आतंकियों ने हमला किया था।

संघर्ष विराम समझौते के बाद घुसपैठ की दूसरी कोशिश:

इस वर्ष फरवरी में पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी पर संघर्ष विराम समझौते के बाद गुलाम कश्मीर की तरफ से उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की यह घुसपैठ की दूसरी कोशिश है। इससे पूर्व जून में बांडीपोरा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ हुई थी।

यह भी पढ़ें: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने साधा भारत पर निशाना, लगाया डराने- धमकाने का आरोप

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.