Sundar Pichai :गूगल सीईओ सुंदर पिचाई हुए 50 साल के, आईआईटी खड़कपुर में देखा था पहली बार कंप्यूटर
Google CEO Sundar Pichai:सुंदर पिचाई अभी अल्फाबेट के सीईओ और उसकी सहायक कंपनियों Google LLC के भी सीईओ हैं। सुंदर ने 1 अप्रैल 2004 को गूगल में इंटरव्यू दिया था और ठीक उसी दिन गूगल ने जीमेल लांच किया था।
सुंदर पिचाई(Sundar Pichai) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, गूगल के सीईओ को पूरी दुनिया जानती है। पिचाई ने पहली बार कंप्यूटर आईआईटी खड़कपुर में देखा था और आज अपनी मेहनत के बलबूते पर गूगल के सीईओ हैं। लाखों करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत सुंदर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। यानी आज उनका जन्मदिन है। आइए जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें-
गूगल का सुहाना सफ़र
सुंदर पिचाई अभी अल्फाबेट के सीईओ और उसकी सहायक कंपनियों Google LLC के भी सीईओ हैं। सुंदर ने 1 अप्रैल 2004 को गूगल में इंटरव्यू दिया था और ठीक उसी दिन गूगल ने जीमेल लांच किया था। बता दें कि क्रोम ब्राउजर को तैयार करने में भी उनकी अहम भूमिका है तथा सुंदर को एंड्राइड डेवलपमेंट की जिम्मेदारी भी दी गई थी जिसके बाद गूगल डिवाइसेज का आंकड़ा एक अरब के पार पहुंच गया था।
अनोखा है सुंदर का अंदाज़
समस्या का समाधान करने के लिए वाक पर जाने वाले पिचाई इंटरेस्टिंग सलूशन लेकर वापस लौटते हैं। कई बार तो सुंदर मीटिंग के बीच में ही वाक पर निकल जाते हैं। सीईओ बनने से पहले पिचाई गूगल इंटरनेट बिजनेस में प्रोडक्ट एंड इंजीनियरिंग इंचार्ज थे। साल 2015 में सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ नियुक्त किया गया था।
सुंदर का कमरा नंबर 308
साल 2017 में सुंदर पिचाई भारत दौरे पर थे इस दौरान वह आईआईटी खड़गपुर के छात्रों से बातचीत करने भी गए थे। वहां उन्होंने कॉलेज की यादों को ताजा किया। पिचाई अपने हॉस्टल के कमरा नंबर 308 में भी गए और कहा कि यहां बिताए हुए पल उनके जीवन के सबसे अच्छे पलों में से थे।
क्रिकेट से प्यार
सुंदर पिचाई को क्रिकेट बहुत पसंद है। वह अपने स्कूल क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और आम भारतीय बच्चे की तरह सुंदर भी बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते थे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं।
दोस्त से की शादी
सुंदर ने अपने आईआईटी की दोस्त अंजली से शादी की है। उनकी मुलाकात IIT खड़कपुर में हुई थी, दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर शादी करने का फैसला भी लिया। उनके दो बच्चे काव्या और किरण हैं।
सुंदर की सक्सेस का मंत्र
सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) यूट्यूब के एक ऑनलाइन प्रोग्राम में दुनिया भर के उन स्टूडेंट्स को मोटिवेट कर रहे थे जो साल की डिग्री पूरा कर रहे थे। इस दौरान पिचाई ने कहा, मेरे पिता ने अपनी 1 साल की सैलरी मेरे लिए फ्लाइट टिकट खरीदने में लगा दी थी, ताकि मैं उस टाइम फॉरेन जा सकूँ। वह मेरी पहली प्लेन यात्रा थी। भाग्य के अलावा जीस चीज़ ने मुझे यहाँ से वहाँ और आगे पहुंचने में मदद की वो थी तकनीक के लिए गहरा जुनून और खुला दिमाग।