गोआ में वादों का दौर शुरू, केजरीवाल ने हर घर के एक बेरोजगार को नौकरी देने का किया वादा

आगामी चुनावों को देखते हुए केजरीवाल ने दावा किया है कि गोवा में आम आदमी पार्टी हर घर के एक बेरोजगार को नौकरी दिलवाएगी।

September 21, 2021 - 15:48
December 11, 2021 - 06:29
 0
गोआ में वादों का दौर शुरू, केजरीवाल ने हर घर के एक बेरोजगार को नौकरी देने का किया वादा
Arvind Kejriwal

गोवा में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक चहलकदमी तेज हो गई है।  इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने भी आप के चुनाव में उतरने की  घोषणा कर दी है और साथ ही साथ इस बार उन्होंने मुख्य एजेंडा बेरोजगारी को बनाया है। केजरीवाल ने  दावा किया है कि गोवा में नौकरी केवल संपर्क और पहुंच वालों की गिरफ्त में है और  दावे के साथ-साथ उन्होंने जनता से अपील की है कि झूठे वादे करने वालों को वोट ना दें।

 उन्होंने आगे कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह हर घर से एक आदमी को नौकरी देंगे ,नौकरी की तलाश में घूम रहे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹3000 प्रतिमाह दिए जाएंगे, 80% नौकरियों में राज्य प्राथमिकता दी जाएगी, कोविड-19 की वजह से पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में नौकरी गंवाने और साथ ही अन्य क्षेत्रों में नौकरी गवाने वाले लोगों को ₹5000 प्रतिमाह दिए जाएंगे और साथ ही साथ बेरोजगारी कम करने के लिए स्किल यूनिवर्सिटी की शुरुआत की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि वह  गोवा को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य में परिवर्तित करेंगे। अब देखना यह है कि गोवा की जनता इन वादों पर कितना भरोसा करती है और अगले साल होने वाले चुनावों में इन बातों का क्या परिणाम देखा जाता है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.