UP Board Exams: यूपी बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं आज से हुई शुरू, किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यूपी बोर्ड परीक्षाएं: इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 8000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अपने बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं। इस परीक्षा में लगभग 27.83 लाख विद्यार्थियों ने कक्षा 10 में तथा 23.91 लाख विद्यार्थियों ने कक्षा 12 में परीक्षा देने के लिए पंजीकरण करवाया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू करवा दी हैं। ये परीक्षाएं दो पारी में हो रही हैं, पहली पारी की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 11:15 तक तथा दूसरी पारी की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हो रही हैं।
कितने विद्यार्थी दे रहे हैं बोर्ड की परीक्षा?
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 8000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अपने बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं। इस परीक्षा में लगभग 27.83 लाख विद्यार्थियों ने कक्षा 10 में तथा 23.91 लाख विद्यार्थियों ने कक्षा 12 में परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है। बता दें कि पिछले वर्ष लगभग 55.35 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नई रोडवेज बसों की तैयारी
राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में एक हजार से अधिक केंद्रों तक पहुंचने के लिए उचित परिवहन की सुविधा नहीं है। ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 11 अप्रैल तक बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, डीआईओएस से परीक्षा केंद्रों का ब्यौरा लेकर जरूरी कदम उठाएंगे। हर क्षेत्र में बस स्टाप चिह्नित करके परीक्षार्थियों को केन्द्र तक पहुंचाने की तैयारी की गई है।
मुख्यमंत्री ने दी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट करते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "कल से यूपी बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं। सभी परिक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों। आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।"
परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए हुए इंतजाम
इस वर्ष परीक्षा को नकल से मुक्त रखने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कड़े प्रबंध किए हैं। हर परीक्षा केन्द्र में नकलविहीन परीक्षा संपन्न करवाने के लिए प्रत्येक केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे गए हैं तथा ऑडियो रिकॉर्डिंग से कवर किया गया है। सभी विद्यालयों पर महिला तथा सुरक्षाकर्मियों का इंतजाम भी किया गया है।
बता दें कि नकल करते हुए या नकल सामग्री को पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को निष्कासित करने के निर्देश हैं। वहीं अगर नकल विद्यालय स्तर पर करवाई जा रही है तो उस विद्यालय को ब्लैक लिस्ट कर दिए जाने तथा आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं। वहीं नकलविहीन परीक्षा के लिए एंट्री के समय बच्चों की चेकिंग की जाएगी तथा उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।