Rajasthan News: गांधी जयंती के अवसर पर स्टूडेंट्स ने उजालो संस्था के साथ मिलकर किया सफाई अभियान में अपना योगदान अदा

Rajasthan News: उजालों संस्था ने गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।

Oct 1, 2023 - 19:21
Oct 1, 2023 - 19:31
 0
Rajasthan News: गांधी जयंती के अवसर पर स्टूडेंट्स ने उजालो संस्था के साथ मिलकर किया सफाई अभियान में अपना योगदान अदा
Ujjalo Sanstha: Gandhi jayanti: swacch Bharat mission

उजालों संस्था ने गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।

जयपुर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए संस्था ने "कचरा मेरा नहीं पर शहर मेरा है" को चरितार्थ करते हुए कुकस गांव में सफाई की व आर्य कॉलेज , ओल्ड कैंपस की सहायता से कचरा उठवाया।

 संस्था ने सफाई के बाद उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत की शपथ ली। इस दौरान सह संस्थापक हितेश चंदवा व उनके सहकर्मी ,अरुण सैनी,दीपांशु सैनी,नवीन जांगिड़,आशीष दाधीच,अभिनव गोयल,कृष शाह,अमन शेखावत,अंजुल काजला,विवेक गुर्जर चिरानी,दीपेंद्र,संदीप कुमार,लक्ष्यगर्ग,विवेकसैनी,लक्ष्य,यतिन,वर्षित,गौतम,पंकज,साहिल,किशन, विशेष व सुखदेव ने श्रमदान किया।

क्या है Ujjalo Sanstha ?

UJJALO का अर्थ है रोशनी। यह एक गैर सरकारी संगठन है जिसकी प्राथमिकता लोगों में स्वच्छता तथा शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है। यह एक युवा संगठन जो वर्तमान में स्वच्छता एवम् बेहतर शिक्षा अभियान चला रहा है।

इनके लक्ष्यो मैं साप्ताहिक ड्राइव‌ जहां पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक जमीनी स्तर पर योगदान देंगे शामिल है। कॉलेजों तथा मलिन बस्तियों में साप्ताहिक ड्राइव के द्वारा स्वच्छता में योगदान देना इसके उद्देश्यों में शामिल एक उद्देश्य है। वर्तमान में यह फाऊंडेशन साउथ दिल्ली तथा राजस्थान में अभियान के तहत योगदान कर रहा है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.